रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' में लोगों ने ढूंढ निकाली इतनी बड़ी गलती, वायरल हुआ क्लिप तो बोले- लगता है बजट कम था

सोशल मीडिया पर फिल्म का एक क्लिप वायरल होने लगा है, जिसे लोग भारी मिस्टेक बता रहे हैं. इस फाइट सीक्वेंस सीन पर लोग जमकर अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शमशेरा का यह क्लिप
नई दिल्ली:

हाल ही में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिल्म का प्रमोशन तो जोरों-शोरों से किया गया था, इसके बावजूद फिल्म सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींच कर लाने में नाकाम रही. फिल्म में रणबीर के अलावा, वाणी कपूर और संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में दिखे थे. यह फिल्म महीने भर के अंदर ही ओटीटी प्लेटफार्म पर आ गई. अब सोशल मीडिया पर फिल्म का एक क्लिप वायरल होने लगा है, जिसे लोग भारी मिस्टेक बता रहे हैं. इस फाइट सीक्वेंस सीन पर लोग जमकर अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

दरअसल फिल्म के एक फाइट सीक्वेंस सीन में हीरोइन की गोद में नवजात बच्चे को दिखाया गया है. लोगों का मानना है कि इस सीन में एक्ट्रेस के हाथ में बच्चा नहीं बल्कि सिर्फ कपड़ा है. इसके साथ ही लोग डायरेक्टर का भी मजाक बना रहे हैं. वे कह रहे हैं कि डायरेक्टर के पास इतना पैसा भी नहीं था कि वह बच्चे को दिखाने के लिए एक गुड़िया ही खरीद लेता. यह क्लिप ट्विटर यूजर @GumaanSingh ने शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, "चलिए मान लेते हैं कि वो एक बच्चा है". इस वीडियो को अब तक 2 लाख से भी अधिक व्यूज मिल गए हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, "बॉलीवुड वालों को पता नहीं क्या हो गया है. मेहनत ही नहीं करनी". तो एक अन्य ने लिखा है, "बच्चा अपनी जंग खुद लड़ रहा है". एक और यूजर लिखते हैं, "बच्चे का बजट नहीं था एक गुड़िया ही खरीदकर दे देते". इस तरह से लोग 'शमशेरा' की इस क्लिप का खूब मजाक उड़ा रहे हैं. 

VIDEO: बांद्रा के क्रोम स्टूडियो में स्पॉट हुये अर्जुन कपूर

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad पर चालान! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bareilly Violence | CM Yogi