संग्राम सिंह और पायल रोहतगी की शादी का फंक्शन शुरू, ऐसी है लव स्टोरी

संग्राम सिंह और पायल रोहतगी लंबे समय से  अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में हैं. अब जल्द ही वह शादी करने वाले हैं. शादी के लिए वह इन दिनों आगरा में हैं. कपल ने विवाह के बंधन में बंधने से पहले आगरा के राजेश्वर महादेव मंदिर में पूजा की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
संग्राम सिंह और पायल रोहतगी की शादी का फंक्शन शुरू
नई दिल्ली:

संग्राम सिंह और पायल रोहतगी लंबे समय से  अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में हैं. अब जल्द ही वह शादी करने वाले हैं. शादी के लिए वह इन दिनों आगरा में हैं. कपल ने विवाह के बंधन में बंधने से पहले आगरा के राजेश्वर महादेव मंदिर में पूजा की. पूजा के लिए कड़े इंतेजाम किये गए थे क्योंकि संग्राम सिंह और पायल रोहतगी को देखने के लिए मंदिर में हजारों की भीड़ इक्कठा हो गयी थी. संग्राम सिंह और पायल रोहतगी 9 जुलाई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. 

आगरा के जेपी पैलेस में इन दिनों की संगीत, मेहन्दी और हल्दी की रस्में निभाई जाएंगी और फिर दोनों मन्दिर में शादी करेंगे. करीब 12 साल के रिलेशनशिप के बाद अब दोनों शादी कर रहे हैं. यह उनके फैंस के लिए  बड़ी खुशखबरी है. पायल ने अपनी मेहंदी सेरेमनी (Payal Rohatgi Mehndi Ceremony) की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. दोनों की लव स्टोरी (Payal Rohatgi and Sangram Singh Love Story) की किसी फिल्म की कहानी की तरही ही दिलचस्प है.

उनकी पहली मुलाकात फिल्मी अंदाज में हुई थी. पायल और संग्राम की पहली मुलाकात आगरा-मथुरा हाइवे पर हुई थी, जहां पर पायल की गाड़ी खराब हो गई थी. संग्राम आगरा में दंगल लड़कर आ रहे थे, जिसकी वजह से उनके शरीर पर काफी मिट्टी भी लगी हुई थी. 

 पायल अपने ड्राइवर और मैनेजर के साथ रोड पर खड़ी थी. फिर संग्राम ने उन्हें लिफ्ट दिया. दोनों की दूसरी मुलाकात 2011 में फिलिपिंस के एक शो में हुई थी. वहां दोनों ने नंबर एक्सचेंज किया. और बाद में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.   
 

Featured Video Of The Day
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर PM Modi ने ऐसे दी बधाई