पहली या दूसरी, कौन है यूट्यूबर अरमान मलिक की लीगल पत्नी, बिग बॉस ओटीटी 3 से निकलते ही पायल मलिक ने किया खुलासा

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 से बाहर होने वाली कंटेस्टेंट पायल मलिक ने पति अरमान मलिक और कृतिका मलिक के रिश्ते को लेकर बात की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पायल मलिक ने बताया कौन हैं अरमान मलिक की लीगल वाइफ
नई दिल्ली:

पायल मलिक हाल ही में बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 से बाहर हो गई हैं. जैसा कि बिग बॉस के फैंस जानते हैं कि यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां पायल और दूसरी कृतिका मलिक हैं और तीनों साथ में रहते हैं. इसके चलते तिगड़ी को कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और उन पर आरोप लग रहा है कि वह बहुविवाह को सोशल मीडिया पर प्रमोट कर रहे हैं. इसी को लेकर इविक्टेड कंटेस्टेंट पायल मलिक ने इंडिया टुडे से बातचीत की और बताया कि उनमें से लीगल वाइफ कौन हैं. 

पायल ने कहा, "हमारे फैंस को पता होगा कि हमने कभी भी बहुविवाह का समर्थन करने की बात नहीं की है. चाहे वो हमारे व्लॉग्स में हो या इंटरव्यू में, हमने कभी भी इसे प्रमोट नहीं किया. अरमान ने जो भी गलती की, मुझे नहीं लगता कि भारत में किसी भी पुरुष को ऐसा करना चाहिए. हम इसे बनाए रखने में कामयाब रहे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई और ऐसा कर सकता है. मुझे लगता है कि एक महिला के लिए इससे बड़ा दर्द और कुछ नहीं हो सकता कि उसका पति किसी दूसरी महिला को अपने घर ले आए. मुझे नहीं लगता कि कोई और इसे सहन कर सकता है."

आगे उन्होंने इसे कैसे झेला तो पायल ने कहा, "हां, मैं निश्चित रूप से सबसे ज्यादा प्रभावित था, लेकिन यह हम में से किसी के लिए भी आसान नहीं रहा. मैं अरमान जी के बिना नहीं रह सकता और न ही कृतिका. दूसरी ओर, वह हम में से किसी को भी नहीं छोड़ सकता. जब उसने फिर से शादी की, तो मैं दुखी थी और उससे अलग हो गई. मैं अपने बेटे के साथ एक साल से अधिक समय तक दूर रही और कई कठिनाइयों का सामना किया. तब मैं वापस आई और हमने अपने मुद्दों को सुलझाने का फैसला किया. आज, शुक्र है, हम एक परिवार के रूप में शांति से रह रहे हैं, और मुझे नहीं लगता कि कोई भी चीज हमें कभी अलग कर सकती है."

Advertisement

इसके अलावा पायल मलिक ने कहा, "मैं उनकी कानूनी पत्नी हूं. कृतिका और अरमान जी की शादी कानूनी नहीं है. हालांकि, मुझे जो पता है, उसके अनुसार अगर पहली पत्नी को अपने पति के दोबारा शादी करने से कोई समस्या नहीं है, तो यह कोई समस्या नहीं है."

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Atal Bihari Vajpayee की 100वीं जयंती Sushasan Diwas के रूप में मनाएगी BJP