पायल मलिक कर रही हैं सोशल मीडिया पर नफरत का सामना, रो रोकर बोलीं- क्या गलत बोल दिया मैंने...

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के वीकेंड का वार के बाद पायल मलिक ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं, जिसके चलते उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. जो कि अब डिलीट कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्रोल होने पर पायल मलिक ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के वीकेंड का वार एपिसोड में पहुंची इंफ्लूएंसर पायल मलिक इन दिनों सोशल मीडिया पर नफरत का सामना कर रही हैं, जिसका कारण हाल ही में वीकेंड का वार में उनका अपीयरेंस हैं. दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में बतौर गेस्ट पहुंची पायल मलिक ने कुछ खुलासे किए. उन्होंने पहले तो शिवानी कुमारी पर इल्जाम लगाया कि उनकी फैमिली ने शिवानी की बेइज्जती की. जबकि दूसरा इल्जाम उन्होंने विशाल पर लगाया कि उनकी अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका पर गलत नजरें हैं. इसके चलते काफी हंगामा देखने को मिला और अरमान मलिक ने गुस्से में विशाल पांडे पर हाथ उठा दिया. 

इसके बाद पायल मलिक को सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से का सामना करना पड़ा और उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह रोते हुए नजर आ रही है. हालांकि यह वीडियो डिलीट कर दिया गया है. लेकिन क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्लिप की बात करें तो उसमें पालय कहती हैं, अगर अपनी फैमिली के लिए स्टैंड लेना गलत है तो मैं आगे से स्टैंड नहीं लूंगी अपनी फैमिली के लिए. मेरी गलती कहां है मुझे बस इतना बता दो. मैं किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहती, किसी के अगेंस्ट नहीं बोलूंगी. इतनी सारी जिम्मेदारी के बाद सब कुछ कर रही हूं लेकिन फिर भी लोगों को लगता है कि इसको बाहर निकाल दिया है तो पागल हो गई है. 

गौरतलब है कि कृतिका मलिक पर कमेंट करने के बाद विशाल पांडे को अरमान मलिक द्वारा चांटा मारने के बाद लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है. जहां अंजलि अरोड़ा और भाविन भानुशाली के बाद गौहर खान ने भी विशाल पांडे के सपोर्ट में अरमान मलिक को फटकार लगाई है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Gang Canada सरकार का शिकंजा, आतंकी संगठन घोषित | Breaking News