गोल्डन ग्लोब से चूकीं पायल कपाड़िया, इस कैटेगिरी में भी नहीं मिला अवॉर्ड

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2025 में पायल कपाड़िया को दो नॉमिनेशन मिले थे लेकिन वो दोनों में ही बाहर हो गईं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
अवॉर्ड से चूकीं पायल कपाड़िया
Social Media
नई दिल्ली:

गोल्डन ग्लोब 2025 में बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड से चूकीं पायल कपाड़िया. ब्रैडी कॉर्बेट ने द ब्रूटलिस्ट के लिए जीता अवॉर्ड.

Featured Video Of The Day
Al Falah University में चल रही ती प्लानिंग, 32 गाड़ियों से धमाका करना चाहते थे गुनहगार | Breaking