गोल्डन ग्लोब हाथ से निकलने के बाद पायल कपाड़िया का पहला रिएक्शन

गोल्डन ग्लोब 2025 में दो अवॉर्ड से चूकने के बाद पायल कपाड़िया ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया. उनकी सोशल मीडिया पोस्ट देख आप भी हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अवॉर्ड हाथ से निकलने पर ये था पायल कपाड़िया का पहला रिएक्शन
नई दिल्ली:

पायल कपाड़िया की कान्स में जीत हासिल करने वाली फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट को 82वें गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड समारोह में अवॉर्ड नहीं मिल पाया. हालांकि डायरेक्टर ने इस हार को बड़ी ही सहजता से लिया और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक एक्साइटिंग पोस्ट शेयर की. पायल कपाड़िया फिल्म के प्रोड्यूसर्स के साथ इवेंट में मौजूद थीं. पायल ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह गोल्डन ग्लोब्स में जाने से पहले थॉमस हकीम, जूलियन ग्राफ और राणाबीर दास के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.

पायल ने कैप्शन में लिखा, "हमने कुछ नहीं जीता, लेकिन खूब मजा किया". उन्होंने इसके साथ एक मजेदार इमोजी भी जोड़ा. पायल ने पोस्ट पर अपने डिजाइनरों को शुक्रिया कहा. उन्होंने इस मौके पर हाथ से बुना हुआ जंपसूट पहना था.

गोल्डन ग्लोब 2025 में मिले थे दो नॉमिनेशन 

मुंबई की दो नर्सों के बारे में दिल छू लेने वाला ड्रामा लेकर आई ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट को गोल्डन ग्लोब्स में दो नॉमिनेशन मिले - बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज मोशन पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर. पहली कैटेगरी में फिल्म एमिलिया पेरेज से हार गई. डायरेक्शन कैटेगरी में द ब्रूटलिस्ट ने अवॉर्ड जीता.

Advertisement

पायल कपाड़िया ने इंस्टा पर ये स्टोरी शेयर की.

पायल कपाड़िया की पहली फीचर फिल्म को कान्स में प्रीमियर के बाद से ही इंटरनेशनल लेवल पर काफी तारीफें मिलीं. इस फिल्म को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्किल ने बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का नाम दिया गया और हाल ही में गोथम अवार्ड्स में इसी कैटेगरी में अवॉर्ड जीता.

Advertisement

ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट ने साइट एंड साउंड मैगजीन की साल की 50 बेस्ट फिल्मों की एनुअल लिस्ट में टॉप पोजीशन हासिल की. मलयालम-हिंदी फीचर को अमेरिका में जेनस फिल्म्स और साइडशो ने डिस्ट्रिब्यूट किया और भारत में राणा दागुबाती ने ये फिल्म रिलीज की थी.

Advertisement

कनी कुसरुति, दिव्या प्रभा और छाया कदम के लीड रोल वाली पायल कपाड़िया की फिल्म तीन महिलाओं दो मलयाली नर्सों - प्रभा और अनु - और उनकी दोस्त पार्वती के जरिए मुंबई के हलचल भरे शहर में प्यार और दोस्ती की कहानी पेश करती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Kolkata Knight Riders के खिलाफ Punjab Kings ने 16 Runs से जीता मुकाबला | Breaking News