Dananeer Mobeen जीती हैं ऐसी स्टाइलिश लाइफ, देखें Pawri Girl के 5 Viral Video

दनानीर मुबीन (Dananeer Mobeen) का एक के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है. आजकल हर कोई जानना चाहता है कि Pawari Girl यानी दनानीर मुबीन कौन है? कैसी लाइफस्टाइल जीती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दनानीन मुबीन (Dananeer Mobeen) जीती हैं ऐसी स्टाइलिश लाइफ
नई दिल्ली:

Pawari गर्ल दनानीर मुबीन (Dananeer Mobeen) का एक के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है. Pawri ho rahi hai से मशहूर दनानीर मुबीन के बारे में आजकल हर कोई जानना चाहता है कि कौन है दनानीर मुबीन? कैसी लाइफस्टाइ जीती हैं. काफी कम समय में ही दनानीर (Dananeer Mobeen) ने सोशल मीडिया पर अपनी अच्छी खास फैन फॉलोइंग बना ली है और उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ हर चीज फैन्स जानना चाहते हैं. आज हम बात करेंगे दनानीर मुबीन लाइफस्टाइल के बारे में. दनानीर मुबीन का पावरी हो रही वीडियो ने पाकिस्तान से लेकर भारत तक धूम मचा दी है. सोशल मीडिया यूजर से लेकर सेलेब्स तक इस वीडियो को शेयर करते हुए नजर आते हैं. इस वीडियो में दनानीर पार्टी शब्द की जगह पावरी (Pawri) कहा है जो हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो पर कई मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं. यशराज मुखाते ने बेहद फनी तरीके से इस वीडियो को एडिट किया है.

Advertisement

इससे पहले पावरी गर्ल दनानीर मुबीन (Dananeer Mobeen) ने एक गाना गाते हुए वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बॉलीवुड का फेमस गाना तेरा मेरा रिश्ता पुराना गाते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को दनानीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था. दनानीर मोबीन पाकिस्तान Pakistan के पेशावर की रहने वाली हैं. दनानीर ने इसने खुद ही अपना वीडियो शेयर किया था, जो धड़ल्ले से वायरल हो गया.

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर (Pakistani influencer) दनानीर मुबीन (Dananeer Mobeen) का पावरी हो रही है #PawriHoRaiHai वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. हर तरफ लोग इसी की चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि दनानीर मुबीन पाकिस्तान के पेशावर की रहने वाली हैं. वह खुद के कंटेंट क्रिएटर बताती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी