पवन सिंह का नया गाना 'नाच रे पतरकी' रिलीज होते ही बना ट्रेंडिंग, श्वेता शर्मा के साथ मिलकर मचाया गदर

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह का गाना आते के साथ ही सोशल मीडिया पर छाने लगता है. गुरुवार को उनका नया गाना 'नाच रे पतरकी' रिलीज हुआ, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पवन सिंह का नया गाना रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह का गाना आते के साथ ही सोशल मीडिया पर छाने लगता है. गुरुवार को उनका नया गाना 'नाच रे पतरकी' रिलीज हुआ, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. गाने में डांस, रोमांस और एक्शन का मजेदार तड़का है. वहीं, इसका म्यूजिक हर उम्र के दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर रहा है. 'नाच रे पतरकी' गाने को पीआरए फिल्म्स नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. गाने में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस श्वेता शर्मा नजर आ रही हैं, जो अपने बोल्ड और आकर्षक लुक्स से दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं. 

दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री इतनी शानदार है कि दर्शक वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. गाने में पवन का स्टाइल, उनका डांस, और श्वेता की अदाएं, ये सब गाने को सुपरहिट बना रहे हैं. 'नाच रे पतरकी' को लेकर खास बात ये है कि इसमें दर्शकों को एक साथ एक्शन और रोमांस का फ्यूजन देखने को मिल रहा है. गाने के लिरिक्स राहुल यादव ने लिखे हैं, जो सीधे दिल तक पहुंचते हैं. 

वहीं, इसका म्यूजिक दीपक दिलकश और प्रियांशु सिंह ने मिलकर तैयार किया है, जो बिल्कुल नया और ट्रेंडी लगता है. पवन सिंह और गोल्डी यादव की दमदार आवाज ने इस गाने को और भी खास बना दिया है. गाने की रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. फैंस लगातार वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो इसे पवन सिंह के अब तक के सबसे हिट गानों में से एक बताया है.

बता दें कि इस समय पवन सिंह बिजनेस टाइकून अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में हैं. शो में पवन की मस्तीभरी पर्सनैलिटी और कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी दोस्ताना बॉन्डिंग दर्शकों को खूब भा रही है.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case: I20 और Eco Sports के बाद अब तीसरी कार की एंट्री, Brezza की तलाश जारी | Breaking