Pawan Singh और सलीम सुलेमान ने बनाया 'बबुनी तेरे रंग में' होली सॉन्ग, ट्रेंडिंग में है Video

पवन सिंह (Pawan Singh) और मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर सलीम सुलेमान (Salim Sulaiman) ने 'बबुनी तेरे रंग में' (Babuni Tere Rang Mein) होली सॉन्ग बनाया है, जो खूब देखा जा रहा हैय

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पवन सिंह (Pawan Singh) का गाना 'बबुनी तेरे रंग में' (Babuni Tere Rang Mein) हुआ वायरल
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) इन दिनों पूरी तरह से होली के रंग में रंगे दिख रहे हैं. होली (Holi 2021) के मौके पर उनके भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) खूब धमाल मचा रहे हैं. इसी बीच पवन सिंह (Pawan Singh) फिर से एक गाना लेकर आए हैं. लेकिन इस बार खास बात यह है कि उन्होंने यह गाना हिंदी में गाया है और इसे तैयार किया है मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर सलीम सुलेमान (Salim Sulaiman) ने. पवन सिंह (Pawan Singh Song) के इस गाने का नाम 'बबुनी तेरे रंग में' (Babuni Tere Rang Mein) है.

पवन सिंह (Pawan Singh) का भोजपुरी होली सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) 'बबुनी तेरे रंग में' (Babuni Tere Rang Mein) जबरदस्त तरीके से लोकप्रिय हो रहा है. गाने को दो दिन पहले ही सलीम सुलेमान (Salim Sulaiman) यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में पवन सिंह के साथ वेब सीरीज आश्रम फेम त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) की जोड़ी जम रही है. पवन सिंह का यह गाना यूट्यूब पर पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने 'बबुनी तेरे रंग में' (Babuni Tere Rang Mein) की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 51 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें पवन सिंह अब तक 70 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और 100 से ज्यादा भोजपुरी एलबम में एक्टिंग और सिंगिंग कर चुके हैं. वो भोजपुरी फिल्म सिनेमा के सभी हीरो और हीरोइन के साथ काम कर चुके हैं. पवन सिंह को बचपन से ही गानों में रूचि थी, उन्होने मात्र 11 वर्ष की उम्र में अपना पहला भोजपुरी एलबम निकला था, जिसका नाम था 'ओढ़नियां वाली से' जो काफी हिट रहा था. उसके बाद उन्होंने कई भोजपुरी एलबम निकाले, लेकिन 2008 में रिलीज हुआ उनका गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' काफी हिट हुआ और उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Turkey के Ski Resort में भीषण आग, 66 की मौत | और बढ़ रही है California के जंगलों की आग | Los Angeles