सावन में पवन सिंह के साथ बोलिए बम भोले की जय, नए बोलबम गाने के साथ यू ट्यूब पर एक्टर मचा रहे धमाल, शिव भक्ति में डूबे फैंस

Pawan Singh Bhojpuri Bolbam Song: पवन सिंह का भोजपुरी बोलबम सॉन्ग जागी ए बाबा कुछ ही दिन पहले यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. इस भोजपुरी बोलबम सॉन्ग को खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pawan Singh Bhojpuri Bolbam Song: पवन सिंह के भोजपुरी बोलबम सॉन्ग की धूम
नई दिल्ली:

Pawan Singh Bhojpuri Bolbam Song in Sawan: सावन का महीना यानी कि भगवान शिव के पूजन का महीना. इन दिनो भक्त भगवान शिव की भक्ति में रमे होते हैं और भोलेनाथ के जयकारों और बोलबम में डूबे रहते हैं. भक्ति रस की कुछ ऐसी ही गंगा बह रही है यूट्यूब पर भी. जहां पवन सिंह के फैंस शिव भक्त बन रहे हैं और भगवान शिव के नाम की जप लगा रहे हैं. ऐसा हुआ है भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार और सिंगर पवन सिंह के एक गाने की वजह से. ये भोजपुरी बोलबम सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद से ही जबरदस्त तरीके से हिट हो रहा है. 

पवन सिंह का भोजपुरी बोलबम सॉन्ग जागी ए बाबा कुछ ही दिन पहले यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. इस गाने को जेपी स्टार पिक्चर्स भोजपुरी नाम के यू ट्यूब चैनल ने 23 जुलाई को रिलीज किया था. इसे अभी तक 73 लाख व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी बोलबम गाने की थीम से ही ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये गाना भगवान शिव के भक्तों के लिए खास है. पूरे गाने में पवन सिंह कई बार शिव आराधना करते दिखाई देते हैं. और गाने में भी भगवान शिव की प्रार्थना ही शामिल है. पूरे गाने में पवन सिंह भोले बाबा को प्रसन्न करते दिखाई देते हैं.

पवन सिंह के साथ इस गाने को शिवानी सिंह ने गाया है. शिवानी सिंह भी भोजपुरी संगीत की दुनिया का जाना माना नाम बन चुकी हैं. इस गाने में जो पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस दिखाई दे रही हैं, वो हैं इशानी घोष. गाने को डायरेक्ट किया है दीपांश सिंह ने और कोरियोग्राफ किया है विक्रम राजपूत ने.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Purnia MP Pappu Yadav को धमकी का मामला फर्जी, करीबियों पर लगे आरोप