40 करोड़ के बजट में 104 करोड़ कमाने वाली पहली थी पवन कल्याण की 12 साल पुरानी ये फिल्म, जानते हैं नाम

पवन कल्याण की ऐसी ही एक फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त गदर मचाया और करोड़ों का मुनाफा कमा डाला. वो एक ऐसे स्टार हैं जिन्होंने इस फिल्म के लिए दबंग के रीमेक के भी राइट्स खरीद लिए थे.

Advertisement
Read Time: 2 mins
पवन कल्याण की ये फिल्म थी 100 करोड़ी
नई दिल्ली:

पवन कल्याण का नाम साउथ इंडियन सिनेमा के टॉप के सितारों में शुमार हैं. वो ऐसे मास एक्टर हैं, जिनका एक्शन से लेकर डांस और एक्टिंग सब कुछ दर्शकों को खूब पसंद आता है. उनकी खास स्टाइल ने ही उन्हें दर्शकों का फेवरेट बनाया है. दर्शकों के बीच उनकी इसी दीवानगी के चलते उनकी एक एक फिल्म गजब की कमाई करने में कामयाब होती है. पवन कल्याण की ऐसी ही एक फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त गदर मचाया और करोड़ों का मुनाफा कमा डाला. वो एक ऐसे स्टार हैं जिन्होंने इस फिल्म के लिए दबंग के रीमेक के भी राइट्स खरीद लिए थे.

Advertisement

इस फिल्म ने की बंपर कमाई

पवन सिंह की एक मूवी है गब्बर सिंह. करीब 12 साल पहले ये फिल्म रिलीज हुई तो साउथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर गदर ही मचा दिया. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 40 करोड़ रु. खर्च किए थे. फिल्म इस कदर हिट हुई कि अपनी लागत से दुगनी तिगुनी कमाई करने में कामयाब रही. मूवी ने करीब 104 करोड़ रु. की कमाई की. फिल्म में पवन कल्याण के साथ श्रुति हसन भी दिखाई दी थीं. फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि एक युवा शोले के गब्बर सिंह इंस्पायर हो जाता है और अपना नाम ही गब्बर सिंह कर लेता है. ये युवा पवन कल्याण ही होते हैं. जो मूवी में लीड रोल में हैं. बाद में वो एक दमदार पुलिसवाले के रोल में नजर आते हैं.

दबंग के खरीदे राइट्स

आईएमडीबी ट्रिविया के मुताबिक पवन कल्याण ने इस फिल्म के लिए सलमान खान की ब्लॉकबस्टर मूवी दबंग के भी राइट्स खरीदे थे. लेकिन बाद में खुद इस फिल्म के रीमेक का इरादा बदल दिया. फिर ऐसी खबरें आई कि पवन कल्याण ने प्रोड्यूसर बांदला गणेश को मूवी बनाने की परमिशन दे दी थी. ये प्रोड्यूसर तीनमार मूवी की वजह से घाटा झेल चुका था. उसे घाटे से उबारने के लिए पवन कल्याण ने ऐसा किया.

Advertisement

LIVE Lok Sabha Election Results 2024

LIVE Lok Sabha Election MAP 2019 vs 2024:

LIVE Lok Sabha Election Heavyweights:

LIVE Lok Sabha Election Alliance-wise Results:

LIVE Lok Sabha Election Party Results:

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Reasi Bus Attack: NIA ने Rajouri में 5 जगहों पर ली तलाशी, जब्‍त सामग्रियों की शुरू की जांच