Pathaan Worldwide Box Office Collection Day 2: 'पठान' ने दो दिन में कमाए 219 करोड़ रुपये, ताबड़तोड़ कमाई कर रही शाहरुख की फिल्म

Pathaan Worldwide Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की पठान फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर जमकर चांदी कूट रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Pathaan Worldwide Box Office Collection Day 2: पठान ने बनाया नया रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की 'पठान' ने दो दिन के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया है. फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है और बॉक्स ऑफिस पर तेजी से आगे बढ़ रही है. 'पठान' ने दो दिन के अंदर दुनिया भर में लगभग 219 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. यशराज फिल्म्स ने बताया कि पठान ने पहले दिन दुनिया भर में लगभग 106 करोड़ रुपये कमाई की है. जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 113.6 करोड़ रुपये की कमाई दुनिया भर में की है. इस बात की जानकारी यशराज फिल्म्स ने दी है. इस तरह फिल्म ने दो दिन के अंदर 219.6 करोड़ रुपये की कमाई करके नया कीर्तिमान बना दिया है. 

शाहरुख खान की पठान को लेकर रमेशा बाला ने जानकारी दी है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 219 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म के हिंदी संस्करण ने जहां 68 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं फिल्म के के डब वर्जन से ढाई करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इस तरह फिल्म ने भारत में पहले दिन लगभग 70.50 करोड़ रुपये (ग्रॉस कलेक्शन 82.04 करोड़ रुपये) की कमाई की है. विदेश में फिल्म ने 30.70 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह फिल्म ने नया रिकॉर्ड बना दिया है.

'पठान' को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है जबकि फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा हैं. फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस तरह फिल्म अपनी लागत वसूलने के काफी करीब पहुंच चुकी है.

Featured Video Of The Day
Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP