शाहरुख खान की 'पठान' को लेकर हो गई भविष्यवाणी, बॉलीवुड से आया ट्वीट- बॉक्स ऑफिस तोड़ेगा यह पठान

शाहरुख खान की 'पठान' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण हैं, और फिल्म की कमाई को लेकर कुछ इस तरह की भविष्यवाणी भी हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शाहरुख खान की 'पठान' को लेकर बॉलीवुड से यूं आए रिएक्शन
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की 'पठान' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण का जोरदार अंदाज नजर आ रहा है. फिल्म का कमाल का एक्शन और स्टाइलिश अंदाज भी पैन्स को काफी पसंद आया है. फिल्म का ट्रेलर इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और बॉलीवुड से भी फिल्म को लेकर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे है. रश्मि रॉकेट फिल्म के स्क्रीनराइटर अनिरुद्ध गुहा ने तो फिल्म को लेकर भविष्यवाणी तक कर दी है.

अनिरुद्ध गुहा ने शाहरुख खान की पठान के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद ट्वीट किया था, 'बॉक्स ऑफिस तोड़ेगा, यह पठान.' इस तरह अनिरुद्ध फिल्म के ट्रेलर से काफी इम्प्रेस हैं और उन्होंने अभी ऐलान कर दिया है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाली है.

फिल्म डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप ने भी पठान फिल्म को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है, 'आ गया पठान! जय हिंद.' इस तरह उन्होंने भी शाहरुख खान की फिल्म का सपोर्ट किया है. बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन वाली पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. शाहरुख खान चार साल बाद बड़े परदे पर दस्तक देने जा रहे हैं.  

Featured Video Of The Day
Virendra Sachdeva Exclusive: Delhi Election से पहले NDTV से क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा | NDTV India