शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की 'पठान' को भारत की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है, जिसे दर्शकों ने कभी भी बड़े पर्दे पर नहीं देखा होगा. यश राज फिल्म्स का शानदार एक्शन शो 'पठान' आदित्य चोपड़ा की महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. इसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं. निर्माता लगातार प्रशंसकों और दर्शकों को टुकड़ों में जानकारी दे रहे हैं ताकि फिल्म को लेकर क्रेज बना रहे.
वाईआरएफ ने शुक्रवार को पठान का ज्यूकबॉक्स रिलीज किया जिसमें दिलचस्प रूप से 'पठान' का थीम ट्रैक और जिम थीम ट्रैक शामिल है, जिसकी वजह से प्रशंसकों को पता चला कि जॉन, जो पठान के कट्टर-दुश्मन की भूमिका निभा रहे हैं, उन्हें जिम बोला जाएगा.
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने पहले खुलासा किया था कि वह 'पठान' में जॉन को एक सुपर स्लिम अवतार के रूप में दिखाएंगे. उन्होंने कहा था, 'मेरा हमेशा से इस बात में विश्वास रहा है कि विलेन का प्रोजेक्शन हीरो के प्रोजेक्शन से बड़ा होना चाहिए. विलेन जब बड़ा दिखेगा तभी उनके बीच की लड़ाई शानदार हो सकती है और जब शाहरुख जॉन से भिड़ते हैं तो उनके बीच एक असाधारण लड़ाई होती है.' 'पठान' 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने जा रही है.