Pathaan: शाहरुख खान की नींद उड़ाने के लिए आ गए हैं जॉन अब्राहम, पठान से फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

Pathaan: पठान फिल्म से जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है और वह शाहरुख खान की नींद उड़ाने आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Pathaan: 'पठान' से जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन की सबसे बड़ी फिल्म को रिलीज होने में लगभग 5 महीने शेष हैं और स्टूडियो ने पठान में विलेन के रूप में जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फ़िल्म से जुड़े सीक्रेट्स से एक-एक कर पर्दा उठाते हुए इसके मेकर्स ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. पहले शाहरुख खान का लुक, फिर दीपिका पादुकोण की झलक और अब जॉन अब्राहम को एक सुपर स्लीक अवतार में पेश करके उन्होंने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. 

सिद्धार्थ कहते हैं, ‘पठान की हर अनाउंसमेंट, फैंस और दर्शकों की कौतूहल भरी आंखों के सामने इस इपिक पजल के एक टुकड़े को सामने लाने जैसा है. और यह प्रक्रिया फिल्म की रिलीज के दिन तक जारी रहेगी. हम चाहते हैं कि पठान की हर एसेट बड़ी चर्चा का विषय बने क्योंकि खुशकिस्मती से हमारे पास उस चर्चा को पैदा करने के लिए कंटेंट है.'

जॉन को विलेन के रूप में लेने के अपने फैसले के बारे में बताते हुए, सिड कहते हैं, ‘जॉन अब्राहम एंटागोनिस्ट हैं, पठान के विलेन हैं. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि विलेन का प्रोजेक्शन अगर हीरो से बड़ा न हो तो कम से कम उसके बराबर का तो होना ही चाहिए. जब विलेन खतरनाक हो, तभी उनके बीच की टकराव शानदार हो सकता है. यहां शाहरुख और जॉन की भिड़ंत असाधारण होगी! हम जॉन को सुपर स्लीक अवतार में पेश करना चाहते थे.'

निर्देशक कहते हैं कि पठान का फर्स्ट लुक दुनिया के लोगों में फिल्म को लेकर कौतूहल जगा रहा है. वे कहते हैं, ‘शाहरुख, दीपिका पादुकोण और अब जॉन का फर्स्ट लुक, उस जोन को रिप्रेजेंट करते हैं, जिसे हम चाहते हैं कि दर्शक फ़िल्म में देखें. लोगों को अब पठान की दुनिया का टेस्ट मिल चुका है. यह सिर्फ टिप ऑफ आइसबर्ग है और मैं आपको भरोसा दिला सकता हूं कि यह एक्शन स्पेक्टेकल आपको हैरान कर देगा.'  पठान हिंदी, तमिल और तेलुगु में 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है.
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Iran Protest: ईरान में करेंसी धड़ाम, इतनी महंगी हुई चीजें!