पठान का VFX वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:
शाहरुख खान की पठान का जलवा बॉक्स ऑफिस ही नहीं ओटीटी पर भी छा चुका है. दुनियाभर में पठान की चर्चा जोरों पर है. वहीं फिल्म से जुड़े एक्शन सीन फैंस के बीच छाए हुए हैं. इसी बीच पठान के VFX का वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान के एक्शन सीन्स कैसे शूट हुए हैं. इसकी झलक फिल्म के मेकर्स ने दिखा दी है, जिसे देखकर फैंस भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए हैं.
YFX स्टूडियोज द्वारा हाल ही में पठान VFX ब्रेकडाउन वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें फिल्म के सभी एक्शन सीन्स को कैसे फिल्माया गया है. इसकी झलक देखने को मिली है. वीडियो में वॉटर सीक्वेंस से लेकर सलमान-शाहरुख का ट्रेन फाइट सीन देखने को मिल रहा है. वहीं क्लाइमेक्स की भी झलक इस वीडियो में देखने को मिली है. इस पूरी वीडियो को देखने के बाद फैंस भी रिएक्शन देते दिख रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Top News: Kullu Flood | Delhi-NCR Rain | Raksha Bandhan |Atishi | Rahul Gandhi | PM Modi | NDTV