'पठान' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर लीक! खतरनाक एक्शन करते दिखे शाहरुख, मेकर्स को लगा तगड़ा झटका 

पठान का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज किया जाना था, लेकिन कुछ दिन पहले ही शाहरुख की फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. इस वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पठान का ट्रेलर लीक
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' बीते कई दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर लोगों ने जमकर विवाद किया. खबरों की मानें तो पठान की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. लेकिन इससे पहले ही फिल्म के मेकर्स को तगड़ा झटका लग गया है. जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक पठान का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज किया जाना था, लेकिन कुछ दिन पहले ही शाहरुख की फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. इस वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं.

फिल्म पठान का ट्रेलर लीक होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. लोग ट्रेलर को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि अब तक मेकर्स की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है. बता दें, जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, तब से ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है. जब फिल्म का गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज हुआ, तो दीपिका के कपड़ों को लेकर भी खूब बखेड़ा खड़ा हुआ. लोगों ने दीपिका की बिकिनी के रंग को भगवा रंग से जोड़कर खूब बवाल काटा. इतना ही नहीं, बड़ी संख्या में लोग पठान को बायकॉट करने की भी मांग करने लगे. 

बता दें, 10 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही ट्रेलर ऑनलाइन लीक हो गया. ट्रेलर के लीक होने से इसके व्यूज में भी कमी आ सकती है. हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के दूसरे गाने 'झूमे जो पठान' को भी लोगों ने खूब पसंद किया है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter Inside Story: कैसे मारे गए 5 Crore + के इनामी नक्सली? | Chalapathi