Pathaan Trailer: विवादों के बीच रिलीज हुआ शाहरुख-दीपिका की फिल्म 'पठान' का ट्रेलर, फैन्स ने कहा- ब्लॉकबस्टर 

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'पठान (Pathaan)' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Pathaan Trailer: रिलीज हुआ पठान का ट्रेलर
नई दिल्ली:

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'पठान (Pathaan)' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. काफी विवादों के बाद आखिरकार फिल्म का ट्रेलर आउट हो गया है. पठान के ट्रेलर का फैन्स कब से इंतजार कर रहे थे. फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम (John Abraham) भी मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. लोगों की एक्साइटमेंट बरकरार रखने के लिए दीपिका, शाहरुख और जॉन अपने सोशल मीडिया पर लगातार अपने नए-नए लुक वाले पोस्टर्स शेयर कर रहे थे. 

कैसा है पठान का ट्रेलर?

बात करें पठान फिल्म के ट्रेलर की तो इसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. ट्रेलर के शुरुआत में सबसे पहले जॉन अब्राहम नजर आते हैं. फिल्म के ट्रेलर में 'आउटफिक्स एक्स' एक प्राइवेट टेररिस्ट ग्रुप के बारे में दिखाया गया है, जो किसी मकसद के लिए नहीं केवल कॉन्ट्रैक्ट पर काम करता है. ये ग्रुप इंडिया पर एक बड़े हमले की तैयारी कर रहा है. ट्रेलर में आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में शाहरुख खान की एंटी भी दमदार एक्शन से होती है. गौरतलब है कि फिल्म पठान में शाहरुख रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं. ट्रेलर में दीपिका पादुकोण भी अपने ग्लैमर का भरपूर तड़का लगा रही हैं. कुल मिलाकर फिल्म का ट्रेलर एक्शन, थ्रिल और सस्पेंस से भरा है.

फिल्म को लेकर हुआ विवाद 

बता दें, फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी. फिल्म में दीपिका पादुकोण पर फिल्माए गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर खूब कंट्रोवर्सी हुई थी. इस गाने में दीपिका की बिकिनी के रंग को भगवा रंग से जोड़कर खूब बवाल काटा गया था. यहां तक कि सोशल मीडिया पर लोग पठान को बायकॉट करने की मांग कर रहे थे. वे कह रहे थे कि फिल्म से इस गाने को हटाया जाएगा तभी वे इसे रिलीज होने देंगे. हालांकि ट्रेलर रिलीज के बाद फैन्स इसे 'ब्लॉकबस्टर' बता रहे हैं. गौरतलब है कि पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: देखिए प्रयागराज में ‘शस्त्र’ और ‘शास्त्र’ का संगम