'जवान' के सेट पर लौट आया 'पठान', इस धांसू लुक में नजर आए शाहरुख खान- देखें PHOTO

'पठान' दुनियाभर के बॉक्स ऑफइस पर हंगामा बरपाने के बाद फिर काम पर लौट आया है. शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म 'जवान' की शूटिंग शुरू कर दी है और फिल्म के सेट से फोटो भी सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शाहरुख खान ने जवान की शूटिंग शुरू की
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर छह सौ करोड़ रुपये की कमाई के आंकड़े को पार कर लिया है. फिल्म का कामयाबी भरा सफर अभी थमा नहीं है. शाहरुख खान और उनकी फिल्म की चर्चा हर ओर है. फिल्म का एक्शन और स्टाइल हर किसी को पसंद भी आया है. लेकिन शाहरुख खान ने अब अपने अगले प्रोजेक्ट का रुख कर लिया है. 'पठान' की कामयाबी के बाद शाहरुख खान ने 'जवान' की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म के सेट से शाहरुख खान की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटो में उनका धांसू अंदाज देखा जा सकता है. 

शाहरुख खान की 'जवान' भी उनका एक धांसू प्रोजेक्ट है जिसमें शाहरुख खान एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा विजय सेतुपति, नयनतारा, प्रियामणि, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और रिद्धि डोगरा नजर आएंगे. फिल्म को साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि फिल्म की प्रोड्यूसर गौरी खान हैं. फिल्म का म्यूजि अनिरुद्ध रविचंदर का है और फिल्म की रिलीज डेट 2 जून है.

Advertisement

वहीं अगर 'पठान' की बात करें तो ढाई सौ करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने सिर्फ भारत में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, और इसमें शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं. फिल्म को रिलीज हुए सात दिन हो चुके हैं और इसने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला