'पठान' पर जनता ने दी बेबाक राय, फैंस ने भी किया शाहरुख खान की फिल्म का जोरदार स्वागत

Pathaan Public Review: चार साल के इंतजार के बाद शाहरुख की सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी हो गई है. वहीं जनता भी इस को लेकर सोशल मीडिया और पैपराजी के सामने फिल्म पर अपनी बेबाक राय देते हुए दिख रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

पठान पर जनता ने दी अपनी राय

नई दिल्ली:

शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान 25 जनवरी यानी आज रिलीज हो गई है. एडवांस बुकिंग की तरह ही सिनेमाघरों में फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है. जहां फैंस का ढोल नगाड़ों के साथ फिल्म देखने का इतजार खत्म होने के बाद ड़ांस करते दिख रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग इस फिल्म के विरोध में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं. हालांकि इन सब के बीच जनता का रिव्यू आ गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

एनडीटीवी द्वारा जनता से फिल्म रिलीज को लेकर की गई बातचीत में लोगों ने अपनी राय सामने रखी हैं. जहां कुछ लोगों ने फिल्म को सुपरहिट बताया है तो वहीं कुछ लोगों ने फिल्म को ठीक ठाक बताया है. हालांक शाहरुख खान के फैंस ने उनके सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की तारीफ की है. इतना ही नहीं एक्टर के लिए फैंस सिनेमाघरों में केक काटते और ढोल नगाड़ों पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा कुछ फैंस तो इमोशनल होते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.  

Advertisement

बता दें, शाहरुख खान की पठान सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए दिख रही हैं. जहां एडवांस बुकिंग के मामले में शाहरुख खान की फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है तो वहीं फिल्म के गाने और ट्रेलर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. हालांकि फिल्म के खिलाफ कई जगहों पर तोड़फोड़ भी देखने को मिल रही है. लेकिन शाहरुख खान के फैंस पर इसका कोई असर नहीं है. वह ढोल नगाड़ों के साथ शाहरुख की फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म की बात करें तो यह एक्शन फिल्म है, जिसमें सलमान खान भी कैमियो करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म के सीन्स वायरल होते दिख रहे हैं. 

Advertisement