Pathaan का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, जबरदस्त ओपनिंग पर दर्शकों ने ट्विटर पर शाहरुख की फिल्म को दिया ये रिएक्शन

Pathaan First Review On Twitter: पठान रिलीज हो चुकी है. वहीं फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए शाहरुख खान के फैंस और दर्शकों ने ट्विटर पर फिल्म का रिव्यू दे दिया है. वहीं कुछ स्पॉइलर फोटो भी शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पठान फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर फैंस ने दिया ये रिएक्शन
नई दिल्ली:

Pathaan First Review On Twitter: पठान फिल्म रिलीज हो चुकी है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस ने फिल्म का रिव्यू दे दिया है. दरअसल, फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले फैंस ने फिल्म का रिव्यू ट्विटर के जरिए शेयर किया है. इसमें देश ही नहीं विदेशों से भी फैंस का रिएक्शन देखने को मिल रहा है. चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले शाहरुख खान की फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. वहीं फिल्म के एक्शन की भी सराहना कर रहे हैं. 

पठान से लोगों की बहुत उम्मीदें हैं. इसी बीच दर्शकों द्वारा पहली रिव्यू आ गया है, जिसमें शाहरुख की फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरती हुई दिखाई दे रही है.

एक  यूजर ने लिखा, "अभी-अभी #पठान देखी है. मैं क्या कहूं यार? जाओ देखो!!! फिल्म को प्यार दो!" वहीं एक विदेशी यूजर ने लिखा, 4 साल बाद शाहरुख की कोई फिल्म. थियेटर खचाखच भरा हुआ है! साथ ही देखने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि स्पॉइलर न दें क्योंकि यह एक थ्रिलर है! - ऑकलैंड, न्यूजीलैंड! तीसरे यूजर ने फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए लिखा, नेक्स्ट लेवल और फायर का इमोजी शेयर किया है. 

Advertisement

बता दें, भारत में पठान फिल्म का पहला शो सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है. वहीं बिजनेस एक्सपर्ट तरण आदर्श ने खुलासा किया है कि पठान भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगु में 5200 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है. फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2500 स्क्रीन्स मिले हैं. जबकि कुल स्क्रीन की गिनती 7700 स्क्रीन तक है. वहीं फिल्म की बात करें तो SRK की इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है, जो कि उनकी टाइगर सीरीज़ से जुड़ा हुआ है. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?