शाहरुख खान की 'पठान' ने बदल डाली इन 25 सिनेमाघरों की तकदीर, फिर खुलने जा रहे हैं ये थिएटर

शाहरुख खान की इस फिल्म का जादू सिंगल-स्क्रीन थिएटरों पर भी दिखने वाला है. जी हां, यह बात हर किसी को हैरान कर सकती है कि सालों से बंद पड़े सिंगल-स्क्रीन थिएटर मालिकों ने भी फिल्म पठान के लिए अपनी थिएटर को फिर से खोलने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
शाहरुख खान की 'पठान' ने बदल डाली इन 25 सिनेमाघरों की तकदीर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान से चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म को लेकर दर्शकों और किंग खान के फैंस ऐसे एक्सीडेंट है कि पठान की हर दिन बंपर एडवांस बुकिंग हो रही है. एडवांस बुकिंग में इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी बना दिए है. अब शाहरुख खान की इस फिल्म का जादू सिंगल-स्क्रीन थिएटरों पर भी दिखने वाला है. जी हां, यह बात हर किसी को हैरान कर सकती है कि सालों से बंद पड़े सिंगल-स्क्रीन थिएटर मालिकों ने भी फिल्म पठान के लिए अपनी थिएटर को फिर से खोलने का फैसला किया है. 

इसके साथ ही फिल्म पठान पूरे भारत के 25 सिंगल-स्क्रीन थिएटरों में रिलीज होगी. यह सभी थिएटर फिल्म पठान के साथ  फिर से खुल रहे हैं. पठान सिंगल स्क्रीन के थिएटरों को पुनर्जीवित कर रही है. शानदार एडवांस बुकिंग की जा रही है. इंडिया में 25 सिंगल-स्क्रीन थिएटर जो बंद थे. इस सप्ताह पठान के साथ फिर से खुलेंगे.

ये हैं वे सिनेमाघर जो फिल्म पठान के साथ फिर से खुलने वाले हैं:

1) कोहिनूर सिनेमा, सूरतगढ़, राजस्थान

2) जेम सिनेमा, जयपुर, राजस्थान

3) गीता टॉकीज, हिंडौन, राजस्थान

4) संगम सिनेमा, खंडेला, राजस्थान

5) ड्रीमलाइट सिनेमा, सुजानगढ़, राजस्थान

6) प्रकाश टॉकीज, नवलगढ़, राजस्थान

7) जेआरसी मूवी पैलेस, फतेहपुर, राजस्थान

8) ज्योति सिनेमा, इंदौर, मध्य प्रदेश

9) कार्निवल आर मॉल, मुलुंड, मुंबई

10) सिनेकमला पोंडा, गोवा

11) प्रभात टॉकीज, गोंदिया, महाराष्ट्र

12) लाजवंती टॉकीज, विश्रामपुर, छत्तीसगढ़

13) प्रभात टॉकीज, बीना, मध्य प्रदेश

14) एसजीएल हेरिटेज सिनेमा, अल्मोड़ा, उत्तराखंड

15) ज्ञान सिनेमा, महमूदाबाद, उत्तर प्रदेश

16) कार्निवल टीजीआईपी सिनेमा, नोएडा, उत्तर प्रदेश

17) पीडीआर सिनेमा, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

18) एम सिनेमा, बिंदकी, उत्तर प्रदेश

19) कविता सिनेमा, लोनी, उत्तर प्रदेश

20) रामा सिनेमा, जौनपुर, उत्तर प्रदेश

21) सिनेशाइन सिनेमा, छिबरामऊ, उत्तर प्रदेश

22) जे.सी. पैलेस सिनेमा, बदायूं, उत्तर प्रदेश

23) कपिल सिनेमा, मवाना, उत्तर प्रदेश

24) मधुवन सिनेमा, डासना, उत्तर प्रदेश

25) राजकरन सिनेमा, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

आपको बता दें कि फिल्म पठान की तो यह 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. बीते दिनों फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसमें शाहरुख खान का शानदार एक्शन अंदाज देखने को मिला था. इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में होंगे. वहीं उनका साथ डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा और गौतम रोडे देंगे. फिल्म पठान में सलमान खान कैमियो किरदार में नजर आने वाले हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nana Patole Resigns: नाना पटोले ने Congress प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ा | Maharashtra BREAKING NEWS