'पठान' का जलवा रिलीज के 6 दिन बाद भी नहीं हुआ कम, सोमवार को भी शाहरुख खान की फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई

Pathaan Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म पठान हिट साबित हो चुकी हैं. वहीं भारत ही नहीं दुनिया भर में फिल्म की कमाई का हर दिन नया आंकड़ा सामने आ रहा है. इसी बीच शाहरुख की फिल्म का 6वें दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पठान की कमाई का आंकड़ा हुआ 300 करोड़ पार
नई दिल्ली:

शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां हाल ही में रिलीज के बाद पहली बार पठान की पूरी स्टारकास्ट मीडिया से बात करती हुई नजर आई थीं तो वहीं इस दौरान शाहरुख खान की मस्ती भी लोगों को देखने मिली थी. इसी बीच धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में एक और आंकड़ा जुड़ने वाला है. दरअसल, फिल्म के नए आंकड़ों के अनुसार पठान केवल 6 दिन में भारत में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. जबकि लोगों का कहना है की एक हफ्ते में ही फिल्म दुनिया भर में 1000 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर लेगी. 

25 जनवरी को रिलीज हुए 6 दिन बीत चुके हैं, जिसके चलते फिल्म ने भी बंपर कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, शाहरुख खान स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म ने 30 जनवरी यानी 6वें दिन 55 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जो कि केवल हिंदी भाषा की है. हालांकि इसमें अगर अन्य भाषाओं को भी जोड़ दे तो यह आंकड़ा 60 करोड़ के पार जा सकता है. जबकि कुल कमाई की बात करें तो यह 300 करोड़ क्रॉस कर लेगा. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 600 करोड़ पार करती दिख रही है. 

बता दें, जीरो की रिलीज के चार साल बाद शाहरुख खान पठान में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में वह एक रॉ फील्ड एजेंट के रूप में नजर आ रहे हैं. जबकि दीपिका एक आईएसआई एजेंट रुबीना का रोल निभाई रही हैं. वहीं जॉन अब्राहम फिल्म में एक्स रॉ एजेंट के रोल में दिख रहे हैं, जो आगे जाकर विलेन की भूमिका में दिख रहे हैं.

Featured Video Of The Day
DUSU Election 2025 BREAKING: ABVP की हैट्रिक, 4 में से 3 पदों पर दर्ज की जीत | DUSU | NSUI | Polls