Pathaan Box Office Collection Day 36: 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'पठान' ब्लॉकबस्टर साबित हुई. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर शुरुआत की. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब एक महीने के बाद पठान के कलेक्शन में हल्की गिरावट देखने को मिली है. फिल्म ने 36वें दिन 71 लाख रुपए कमाए. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 528 करोड़ रुपए हो गई है. इस बीच बुधवार, 1 मार्च को पठान की कुल 7.64 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी रही. शाहरुख की फिल्म ने 35वें दिन 0.77-0.80 करोड़ के बीच में कलेक्शन किया था.
पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने पहली बार साथ स्क्रीन शेयर किया है. फिल्म के निर्देशक और राइटर सिद्धार्थ आनंद हैं. फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है. इस फिल्म के साथ शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. इससे पहले उन्हें 2018 में 'जीरो' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस डिजास्टर साबित हुई थी. फिल्म पठान को 25 जनवरी 2023 को तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया गया है.
बता दें, फिल्म पठान में सलमान खान एक धमाकेदार कैमियो में भी देखे गए हैं. फिल्म में शाहरुख खान पठान नाम के एक रॉ फील्ड एजेंट के रूप में नजर आए हैं. जॉन अब्राहम का फिल्म में नेगेटिव रोल है, जबकि सलमान खान टाइगर फ्रेंचाइजी से टाइगर के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते हैं. पठान का संगीत विशाल-शेखर ने दिया है.