Pathaan Box Office Collection Day 29: शाहरुख खान की पठान की बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी, 29वें दिन किया इतना कलेक्शन

Pathaan Box Office Collection Day 29: शाहरुख खान की पठान भारत में 500 करोड़ रुपये तो पूरी दुनिया में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Pathaan Collection: पठान ने 29वें दिन कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की पठान का बॉक्स ऑफिस पर तूफानी सफर जारी है. फिल्म को 29 दिन हो चुके हैं लेकिन फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. पठान भारत में जहां 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है तो इसने दुनियाभर में लगभग 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह पठान का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. अगर पठान के 29वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने 1.05 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह पठान ने 29 दिनों में भारत में लगभग 519 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

शाहरुख खान की फिल्म अपने बजट का दोगुना बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है. फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये बताया जाता है और फिल्म भारत में 500 करोड़ रुपये से ऊपर जा चुकी है. फिर फिल्म के निर्माता फिल्म को लेकर लगातार नए प्रयोग कर रहे हैं. जैसे फिल्म के टिकटों के रेट घटा दिए हैं. इस तरह दर्शकों को पठान की टिकट सिर्फ 110 रुपये में  मिल रही है. यह प्रयोग भी सफल रहा है.

बता दें कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की पठान को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है जबकि फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा है. पठान यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. दिलचस्प यह कि पठान में सलमान खान का कैमियो था और वह टाइगर अवतार में नजर आए थे. ऐसे ही उम्मीद की जा रही है कि शाहरुख खान भी किसी फ्रेंचाइजी में कैमियो कर सकते हैं. यही नहीं, खबरें तो यह तक आ रही हैं कि पठान 2 पर भी काम शुरू हो सकता है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India के हमलों के बीच Pakistan PM Shehbaz Sharif ने बुलाई National Command Authority Meeting |