बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है. जहां फिल्म पठान की चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है तो वहीं तीन हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म का जलवा कम नहीं हुआ है. वहीं खबरों की मानें तो गिरावट के बाद तीसरे वीकेंड पर फिल्म ने लंबी छलांग लगाई है, जिसके चलते फिल्म ने बीते शुक्रवार भी करोड़ों की कमाई की है.
सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान ने पहले ही 450 करोड़ का आंकड़ा पार करके दंगल, केजीएफ: चैप्टर 2, द कश्मीर फाइल्स और कई अन्य फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है. जबकि अब यह फिल्म भारत में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है, जिसके चलते फिल्म की चर्चा हो रही है.
खबरों की मानें तो शाहरुख खान की पठान ने तीसरे शुक्रवार को नेशनल चेन में छलांग लगाई है, जो कि आम बात नहीं है. दरअसल, फिल्म ने तीसरे वीकेंड में न्यूनतम 29-30 करोड़ का नेट पार कर लिया है, जबकि फिल्म की #Baahubali2 से 511 करोड़ नेट पार करने की दौड़ जारी है! वहीं वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
बता दें, पठान ने 16वें दिन तक वर्ल्ड वाइड 888 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि भारत में 551 करोड़ की कमाई की है. वहीं इन आंकड़ों के चलते हिंदी सिनेमा में पठान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. हालांकि इसका आंकड़ा अभी भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है और फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करती हुई नजर आ रही है. इसके चलते देखना होगा कि कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा कितना कमाल दिखाने वाली है. दरअसल, शहजादा 17 फरवरी को रिलीज होने वाली है. जबकि पठान का क्रेज देखते हुए पहले ही फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाया जा चुका है.