Pathaan Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की 'पठान' के पहले दिन का कलेक्शन देखकर आप भी कहेंगे 'ये तो फायर है'

Pathaan Box Office Collection Day 1: फिल्म पठान को दुनियाभर की 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिसमें 5,500 स्क्रीन भारत में और 2,500 स्क्रीन विदेश में रिलीज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Pathaan Box Office Collection Day 1: शाहरुख की फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' कल यानी 25 जनवरी को रिलीज हो गई है और जैसा कि उम्मीद थी रिलीज होते ही फिल्म ने सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं. पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा कर रख दिया है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेशा बाला के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 54 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म पठान को दुनियाभर की 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिसमें 5,500 स्क्रीन भारत में और 2,500 स्क्रीन विदेश में रिलीज की गई है. देशभक्ति की रंग में रंगी इस फिल्म को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. 

बता दें, पठान ने सिर्फ हिंदी भाषा में 51.60 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये अर्ली ट्रेंड है, इस वजह से आंकड़े थोड़े ऊपर नीचे हो सकते हैं. आज फिल्म पठान का दूसरा दिन है और आज भी फिल्म कमाई के मामले में इतिहास रच सकती है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वह करिश्मा कर दिखाया है, जिसका लंबे समय से इंतजार हो रहा था. पठान फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement

जैसा कि आपको पता है फिल्म पठान को लेकर बीते कुछ समय में खूब बवाल हुआ है. फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर जमकर कंट्रोवर्सी हुई थी. कुछ लोगों ने फिल्म को बॉयकॉट करने की भी मांग की थी. वही बात करें शाहरुख खान की तो उन्होंने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. आखिरी बार उन्हें फिल्म 'जीरो' में देखा गया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?