'पठान' और 'वार' के डायरेक्टर अब लाए 'फाइटर', दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन का धांसू लुक आया सामने

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित 'फाइटर' गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या यानी 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फाइटर का फर्स्ट लुक आया सामने
नई दिल्ली:

सस्पेंस और उत्साह के बढ़ने के साथ, भारतीय सिनेमाघर अपने आप को 'फाइटर' के रिलीज के लिए तैयार कर रहे हैं, बता दें कि यह एरियल एक्शन के क्षेत्र में देश का पहला प्रयास है. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के साथ, 'फाइटर' के पहले मोशन पोस्टर से पर्दा उठाते हुए अपने पंख फैला दिए हैं, जिसका शीर्षक 'स्पिरिट ऑफ फाइटर' है. सावधानी से तैयार किया गया यह टीजर देशभक्ति के उत्साह से गूंजता है, जो राष्ट्र के स्मरणोत्सव की भावनाओं के साथ सहजता से मेल खाता है. पहले ही शानदार शीर्षक वाले पोस्टर से दर्शकों की कल्पना को नई उड़ान देने के बाद, निर्माताओं ने अब पहले मोशन पोस्टर का खुलासा किया है, जिसमें लीड स्टार कास्ट को देखा जा सकता है, खास बात यह है कि महत्वपूर्ण मौका 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के साथ मेल खाता है. यह पोस्टर एक्शन, थ्रिल और एडवेंचर की झलक दिखाता है, साथ ही यह पूरी तरह से देशभक्ति और भावनाओं को प्रोत्साहित करता है. इसकी खास बात यह भी है कि मोशन पोस्टर में 'वन्दे मातरम्' का एक नया रूप है, जो हर भारतीय के दिल को छू लेगा.

निर्माताओं ने 'फाइटर' को बड़े-स्क्रीन के सिनेमाई अनुभव के लिए डिजाइन किया है. इसे कई असल जगहों पर शूट किया गया है और ग्लोबल स्क्रीन के लिए पहले कभी न देखे गए सीन्स को हासिल करने के लिए लेटेस्ट सिनेमाई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, फिल्म में सुपरस्टार ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं और वॉर और पठान की जबरदस्त सफलता के बाद सिद्धार्थ आनंद की उम्मीदें बढ़ गई हैं. यह फिल्म असल में सबसे अच्छी प्रतिभा, टेक्नोलॉजी और कहानी कहने की कला को एक साथ आने को परिभाषित करती है.

Advertisement

मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, 'फाइटर' सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है और इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की महातैयारियों पर UP के DGP का पहला इंटरव्यू | Prayagraj | Uttar Pradesh