पठान में शाहरुख खान की नींद हराम करने वाले बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपनी फिटनेस और डायट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार जॉन ने एक गुजराती रेस्तरां में 64 चपातियों का रिकॉर्ड बनाया था? इस मजेदार किस्से को खुद जॉन ने साझा किया था, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया. जॉन ने बताया कि वे एक ऐसे गुजराती रेस्तरां में गए थे, जहां अनलिमिटेड खाना परोसा जाता था. अपनी भूख और पैसे की कीमत वसूल करने की चाहत में जॉन ने 64 चपातियों के साथ-साथ चावल भी खाए.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
जॉन अब्राहम ने ये किस्सा 2022 में द कपिल शर्मा शो में शेयर किया था. उस समय धूम एक्टर अटैक: पार्ट 1 का प्रमनोशन करनवे आए थे. जॉन ने बताया कि वे फुटबॉल मैच के बाद गुजराती थाली रेस्तरां में गए. जहां ग्राहकों अनलिमिटेड फूड मिला था. अब वह अपने लगाए पैसों को पूरी तरह वसूलना चाहते थे तो और फिर चपाती भी छोटी थीं. इस तरह उन्होंने 64 चपाती खा ली. जॉन ने बताया कि उस समय वेटर उनके पास आया और बोला कि आप चावल भी खा सकते हैं. लेकिन उनकी भूख नहीं मिटी थी, इसलिए उन्होंने वेटर से और चपाती लेने के लिए कह दिया. यही नहीं, उसके बाद उन्होंने चावल भी खाए.
जॉन अब्राहम के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म डिप्लोमैट रिलीज हुई थी. जॉन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें तेहरान शामिल है. इस फिल्म का उनके फैन्स को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. जॉन अब्राहम ने 2003 में जिस्म फिल्म के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उससे पहले वे मॉडलिंग किया करते थे. धूम और पठान उनकी लोकप्रिय फिल्मों में आती हैं.