'मोहब्बतें' फिल्म में किरण के बेटे आयुष का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट तस्वीर देख फैंस बोले- यकीन नहीं हो रहा की ये आप ही हो... 

आयुष यानी कि परजान दस्तूर की हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर फैंस अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि वो नन्हें से आयुष ही हैं जो करण से क्लास लिया करते थे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'मोहब्बतें' फिल्म में किरण के बेटा आयुष का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

'मोहब्बतें' फिल्म भले ही साल 2000 में रिलीज क्यों ना हुई हो, लेकिन आज भी ये फिल्म लोगों की जुबान पर है. फिल्म के हर एक करेक्टर ने अपनी एक खास जगह बनाई है. फिल्म में आपको किरण तो याद ही होंगी जिसके बच्चे को पढ़ाने के लिए जिम्मी शेरगिल यानी करण उनके घर जाते थे. फिल्म में करण किरण के बच्चे को पियानो क्लास देने जाते थे, लेकिन आपको पता है क्या की ये पियानो सीखने वाला बच्चा आज हट्टा कट्टा नौजवान बन गया है. फिल्म में आयुष का किरदार परजान दस्तूर ने निभाया था जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.


आयुष यानी कि परजान दस्तूर की हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर फैंस अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि वो नन्हें से आयुष ही हैं जो करण से क्लास लिया करते थे. एक फैन ने कमेंट कर लिखा- यकीन नहीं हो रहा की ये आप ही हो तो वहीं दूसरे ने लिखा इतने बड़े कब हुए. खास बात तो ये है कि परजान की शादी भी हो चुकी है. परनाज ने इसी साल डेलना श्रॉफ से शादी की है. सोशल मीडिया पर वे खास एक्टिव रहते हैं और आए दिनों फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं.


आयुष के किरदार से दिल जीतने वाले परजान दस्तूर ने एक नहीं बल्कि कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. उन्होंने 'कुछ कुछ होता है' के अलावा वे 'कहो ना प्यार है' 'मोहब्बतें' 'जुबैदा, 'कभी खुशी कभी गम' 'हाथी का अंडा', 'हम तुम', 'सिकंदर' जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: SIR के डर से भगदड़! बॉर्डर पर पहुंच गए बांग्लादेशी? | Sucherita Kukreti