परवीन बॉबी की तस्वीर देखकर दीवाना बन गया था ऑस्ट्रेलिया का ये इंजीनियर, मिलने आया मुंबई और बन गया हिंदी फिल्मों का विलेन

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मर्द' से लेकर 'कालिया' और 'मिस्टर इंडिया' जैसी बड़ी फिल्मों में इस इंजीनियर ने कई बड़े रोल निभाए. हम बात कर रहे हैं 90 के दशक के एक मशहूर विलेन की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
परवीन बाबी का फैन था एक विलेन
Social Media
नई दिल्ली:

90 के दशक में आपने फिल्मों में अक्सर आपने एक अंग्रेज विलेन को देखा होगा. फिल्म 'मर्द' से लेकर 'कालिया' और 'मिस्टर इंडिया' जैसी बड़ी फिल्मों में इन्होंने काम किए. यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर विलेन बॉब क्रिस्टो की. बॉब भले ही फिल्मों में लड़ाई-झगड़े करते थे लेकिन उनकी असल जिंदगी में रोमांस के रंग भी बड़े दिलचस्प थे. खासतौर पर बॉब के भारत पहुंचने का किस्सा भी बड़ा मजेदार था. वो मस्कट के लिए ऑस्ट्रेलिया से निकले लेकिन वीजा नहीं मिला तो भारत में ही रुकना पड़ा था. एक दिन बॉब क्रिस्टो ने एक मैगजीन में फेमस एक्ट्रेस परवीन बाबी की तस्वीर देखी और देखते ही रह गए. परवीन से मिलने की ख्वाहिश लिए बॉब मुंबई पहुंचे. इसके बाद का किस्सा बेहद दिलचस्प है. आइए जानते हैं खतरनाक विदेशी विलेन की स्टोरी.

बॉब क्रिस्टो की पर्सनल लाइफ

बॉलीवुड के इस अंग्रेज विलेन का जन्म ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 1938 में हुआ था. वर्ल्ड वॉर-2 में पिता के साथ जर्मनी गए. वहां दादी और बुआ ने इन्हें पाला था. बॉब कुछ समय तक थिएटर में काम करते रहे लेकिन इसमें करियर नहीं बनाया. सिविल इंजीनियरिंग में पढ़ाई करने के बाद इसी में अपना करियर बनाया. थिएटर करने के दौरान ही बॉब की मुलाकात हेल्गा से हुई जो बाद में उनकी लाइफ पार्टनर बनीं. परिवार बसा ही थी कि कुछ सालों में ही एक कार एक्सीडेंट में हेल्गा की मौत हो गई. इसके बाद बॉब ने नरगिस नाम की एक महिला से दूसरी शादी की. जिनसे एक बेटा भी हुआ. 20 मार्च, 2011 को हार्ट अटैक से बॉब का निधन हो गया था.

परवीन बॉबी की फोटो देख हो गए थे दीवाने

एक बार एक इंटरव्यू में बॉब क्रिस्टो ने दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने एक मैगजीन के कवर पेज पर परवीन बॉबी की तस्वीर देखी तो देखते ही रह गए थे. उनसे मिलने की इच्छा हुई. जब मुंबई आए तो चर्च गेट के पास उनकी मुलाकात एक फिल्म यूनिट से हुई. यहां पता चला कि कैमरामैन अगले दिन फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' के सेट पर परवीन बॉबी से मिलेगा. अगले दिन उसकी मदद से बॉब परवीन बॉबी से मिलने पहुंच गए. वो कैमरामैन से परवीन बॉबी को लेकर बात कर ही रहे थे कि तभी पीछे से एक लड़की की आवाज आई. बॉब ने मुड़कर देखा तो परवीन बॉबी वहां थीं. वह उनके पास गए और बोले- आप परवीन बॉबी नहीं हैं. मैगजीन की कवर दिखाते हुए कहा ये लड़की परवीन है.

बॉब-परवीन में इस तरह हुई दोस्ती

बॉब की इस बात को सुनकर परवीन कुछ देर तक हंसती रहीं. फिर थोड़ा रुककर बोलीं- कभी भी शूटिंग के अलावा मेकअप नहीं करती. जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई. कुछ समय बाद बॉब क्रिस्टो का नाम परवीन के साथ भी जुड़ा था लेकिन इस बात को कभी किसी ने कन्फर्म नहीं किया. आगे चलकर बॉब को परवीन के साथ फिल्मों में काम करने का मौका मिला और दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. दोनों एक-दूसरे के पड़ोस में रहते थे. सबसे पहले संजय खान ने बॉब को 1980 में आई फिल्म 'अब्दुल्ला' में विलन का रोल दिया. इसके बाद उन्होंने 'कुर्बानी', 'कालिया', 'नास्तिक', 'मर्द', 'मिस्टर इंडिया' , 'रूप की रानी चोरों का राजा' और 'गुमराह' जैसी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh पर अब पत्नी Jyoti Singh का गंभीर आरोप | Khesarilal Yadav | Syed Suhail | #bihar