25 साल का गबरू जवान हो गया है पार्टनर फिल्म का यह छोटा बच्चा, 18 साल बाद दिखते हैं ऐसे, फैंस कहेंगे- फिल्मों में क्यों नहीं...

partner movie child actor ali haji Now: सलमान खान और गोविंदा की पार्टनर फिल्म में नजर आए क्यूट बच्चे को आप भूले नहीं होंगे. लेकिन अब यह बच्चा बड़ा और गबरू जवान हो गया है, जिसे आप पहचान नहीं पाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
partner movie child actor Now: पार्टनर फिल्म का ये बच्चा अब हो गया है बड़ा
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा कई दशकों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. वहीं इन फिल्मों में बच्चों से लेकर बड़ों का किरदार निभान वाले एक्टर दर्शकों के दिनों पर ऐसी छाप छोड़ते हैं कि फैंस उन्हें भूल नहीं पाते. ऐसी ही फिल्म थी सलमान खान की पार्टनर, जिसमें छोटी से बच्चे ने भाईजान की नाक में दम किया था. लेकिन आखिर में वह उनके साथ हो गए थे. हम बात कर रहे हैं चाइल्ड एक्टर अली हाजी की, जिन्होंने केवल सलमान खान और गोविंदा की पार्टनर ही नहीं सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की ता रा रम पम में भी काम किया. वहीं अब वह 18 साल बाद इतने बदल गए हैं कि फैंस उन्हें पहचान नहीं पाएंगे. 

चाइल्ड एक्टर के तौर पर फेमस हुए अली हाजी ने कई फिल्मों और विज्ञापनों में काम किया. उनकी पहली फिल्म अमिताभ बच्चन की फैमिली थी, जो 2006 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वह बिग बी के पोते थे. हालांकि उन्हें इसका श्रेय नहीं मिला. इसके बाद आमिर खान और काजोल के बेटे बनकर फना में उन्हें ऐसी पॉपुलैरिटी हासिल हुई कि उन्हें कई फिल्में मिलीं. 

इनमें सलमान खान और गोविंदा की कॉमेडी ड्रामा पार्टनर थी, जिसमें वह लारा दत्ता के बेटे बने थे. इसके अलावा ता रा रम पम में वह सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के बेटे बने थे. इन फिल्मों के अलावा अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, सनी देओल और अन्य जैसे कई अभिनेताओं के साथ काम किया. जबकि अली हाजी द्रोण, माई फ्रेंड गणेशा 2, पाठशाला, राइट या रॉंग और कई अन्य फिल्मों में नजर आए. इसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिला. 

अली हाजी आखिरी बार करण बत्रा की लाइन ऑफ डिस्कैंट और विकास बहल की सुपर 30 में नजर आए थे. वह एक्टिंग में भले ही एक्टिव ना हो लेकिन अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट स्टूडियो के नाम से अपना थिएटर प्रोडक्शन स्टूडियो चलाते हैं और निर्देशक और लेखर की जिम्मेदारी भी संभालते हैं. उन्होंने दो नाटक लिखे और डायरेक्ट भी किए हैं.   

Featured Video Of The Day
UER-2 Inauguration: 20 मिनट में Noida से IGI Airport, Artificial Intelligence से समझिए UER-2 का रूट