फिल्म नहीं टीवी से परिणीति चोपड़ा ने किया था डेब्यू, सामने आया यंग लुक में वीडियो, फैंस बोले- राघव की दुल्हनियां...

परिणीति चोपड़ा हुनर की धनी हैं. प्रियंका चोपड़ा की कजिन होने के बावजूद परिणीति चोपड़ा ने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है. उनका डेब्यू वीडियो देखकर आप भी इस बात को मान लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फिल्म नहीं इस चैनल पर किया था परिणीति चोपड़ा ने डेब्यू
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आजकल अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला और अपनी मैरिड लाइफ के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. पिछले साल पॉलिटिशयन राघव चोपड़ा के साथ शादी करके परिणीति ने अपना घर बसा लिया है और हाल ही में आई उनकी फिल्म अमर सिंह चमकीला भी काफी सफल रही है. परिणीति चोपड़ा को फिल्म के बारे में अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं जिससे एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही है.यूं तो लोग ये मानते हैं कि परिणीति ने फिल्म इश्कजादे के जरिए अपना करियर शुरू किया था. इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर थे. लेकिन ये बात सच नहीं है और इतने सालों बाद खुद परिणीति ने अपने डेब्यू का राज खोल दिया है.

परिणीति चोपड़ा ने 13 साल की उम्र में गाया था गाना     

परिणीति चोपड़ा ने सालों बाद इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने अपना डेब्यू फिल्म नहीं बल्कि एक कोरस गाने से किया था. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करके इस बात का खुलासा किया है. इस वीडियो में परिणीति महज छोटी सी उम्र में दूरदर्शन पर बच्चों के साथ कोरस गाने में दिख रही है.

आपको बता दें कि सालों पहले का ये वीडियो इस बात को साबित करता है कि परिणीति ने अपना डेब्यू किसी फिल्म से नहीं बल्कि दूरदर्शन पर किया था. इस थ्रोबैक वीडियो में लाल रंग के सूट में प्यारी सी परिणीति बच्चों के साथ ग्रुप सॉन्ग पर शिरकत करती नजर आ रही हैं. परिणीति ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है - माई रियल डेब्यू.

यूजर बोले- बिलकुल नहीं बदली एक्ट्रेस  

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही परिणीति के फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं. आपको बता दें कि परिणीति एक्ट्रेस होने के साथ साथ अच्छी सिंगर भी हैं और वो फिल्मों के लिए भी गा चुकी है. प्रियंका चोपड़ा की कजिन के तौर पर मशहूर परिणीति ने खुद अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है और उनकी ढेर  सारी फिल्में इस बात का सबूत हैं कि उनका भविष्य भी काफी सुनहरा है. इस वीडियो पर फैंस तरह तरह के कमेंट्स दे रहे हैं. कुछ का कहना है कि परिणीति में काफी हुनर है. एक यूजर ने लिखा है कि परिणीति तब  भी प्यारी थी और अब तक वो बिलकुल नहीं बदली हैं. एक यूजर ने लिखा है - सबसे प्यारा डेब्यू. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और  लोगों को परिणीति का ये अनदेखा डेब्यू काफी पसंद आ रहा है.

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attacked: CM रेखा के हमलावर का AAP से कनेक्शन Atishi बोलीं- ये AI से बनाया