हुन ठीक है? परिवार से जब मंगेतर राघव चड्ढा के बारे में पूछती दिखीं परिणीति चोपड़ा, सगाई का नया वीडियो वायरल

सगाई के बाद परिणीति चोपड़ा ने दिल्ली को बाय बाय कह दिया है. लेकिन उनकी एंगेजमेंट की तस्वीरें और वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच नए वीडियो देख फैंस कपल को परफेक्ट जोडी का टैग देते हुए दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई का नया वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई की चर्चा अभी सोशल मीडिया पर बनी हुई है. जहां दोनों को फैमिली और दोस्त बधाईयां देते हुए दिख रहे हैं तो वहीं उनकी सगाई की इनसाइड वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की बातों से नेता राघव चड्ढा शरमाते हुए नजर आ रहे हैं. इनसाइड वीडियो देखने के बाद फैंस भी देखे बिना नहीं रह पाएंगे...

वीडियो में सिंगर मीका सिंह कपल को स्टेज पर ले जाते हुए दिख रहे हैं. राघव की ओर इशारा करते हुए, परिणीति ने अपने परिवार से पूछती हैं, "हुन ठीक है?" चोपड़ा परिवार जोर से हां में जवाब देते हैं. इसके बाद परिणीति अपने ससुराल चड्ढा फैमिली को कहती हैं. "अब चड्ढा, क्या आप मंजूर करते हैं?" परिवार भी खुशी के साथ जवाब देता है. इस बातचीत में राघव चड्ढा शर्माते हुए नजर आते हैं. वहीं परिणीति को यह कहकर चिढ़ाया जाता है कि चड्ढा की आवाज ज्यादा तेज थी, जिस पर परिणीति अपनी फैमिली को जोर से चिल्लाने के लिए कहती हैं. इतना ही नहीं आगे वीडियो में मीका मेरा लौंग गवाचा गाते हैं, जिसमें एक्ट्रेस भी साथ देती हुई दिखती हैं. 

Advertisement

दिल्ली से निकलीं परिणीति

13 मई को राघव चड्ढा संग सगाई के बाद 16 मई को परिणीति चड्ढा ने दिल्ली को बाय बाय कहा है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, बाय बाय दिल्ली. अपना दिल छोड़कर जा रही हूं. गौरतलब है कि मध्य दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई सगाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और परिणीति के चचेरे भाई, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस सहित लगभग 150 मेहमानों नजर आए. 

Advertisement

इतना ही नहीं कजिन प्रियंका चोपड़ा ने छोटी बहन को सगाई की बधाई देते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. जिन पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया था. 

Advertisement

सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: Jalgaon में 14 की मौत, आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे यात्री