डेटिंग की खबरों के बीच मनीष मल्होत्रा के घर स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा, VIDEO देखते ही फैंस लगा रहे हैं शादी के कयास

रविवार को परिणीति चोपड़ा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के मुंबई स्थित घर पर स्पॉट हुईं, जिसके बाद एक्ट्रेस की शादी की अटकलों में तेजी आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मनीष मल्होत्रा के घर पर स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा
नई दिल्ली:

परिणीति चोपड़ा इन दिनों शादी की खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जहां हाल ही में एक्ट्रेस को आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया था तो वहीं दोनों की डेटिंग की खबरें शुरु हो गई थी. इसी बीच परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड के पॉपुलर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट हुई हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी शादी को लेकर खबरें तेज हो गई हैं. वहीं फैंस भी अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

रविवार को परिणीति चोपड़ा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के मुंबई स्थित घर पर स्पॉट हुईं, जिसके बाद एक्ट्रेस की शादी की अटकलों में तेजी आ गई है. पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में परिणीति चोपड़ा काले ड्रैस में नजर आ रही हैं. वहीं पैपराजी के सामने वह पोज देती हुई नजर आई हैं. 

इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन देते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "मुझे उम्मीद है कि आउटफिट पिंक नहीं होगी." वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे उम्मीद है कि वह अपनी शादी के दिन कुछ चमकीले और लाल रंग की पोशाक पहनेंगी, मुझे शादी के दिन पेस्टल रंग पसंद नहीं हैं." ऐसे ही कई फैंस ने उनके लिए हार्ट इमोजी शेयर किया है. 

बता दें, राघव सबसे कम उम्र के सांसद हैं, और परिणीति को डिनर और लंच डेट दोनों के लिए मुंबई में स्पॉट हुए थे. वहीं सोशल मीडिया पर उनके डेटिंग की खबरें उड़ने लगी थीं. इसके बाद जब दिल्ली में उनसे शादी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, वह उन्हें बता देंगे कि उनकी शादी कब होगी. 

वर्कफ्ंट की बात करें तो परिणीति आखिरी बार अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और अनुपम खेर के साथ सूरज बड़जात्या की उंचाई में नजर आई थीं. जबकि हाल ही में उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ इम्तियाज अली की चमकिला की शूटिंग पूरी की है, जिसमें वह गायिका अमरजोत कौर की बायोपिक भूमिका में दिखेंगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: शिक्षा से लेकर कूड़ा तक..इन मुद्दों पर Anurag Thakur का AAP पर हमला