परीणिती चोपड़ा ने प्रेग्नेंसी की अफवाह उड़ाने वालों को दिया करारा जवाब, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर मुंहतोड़ जवाब देने वाली परिणीति चोपड़ा जल्द दिलजीत दोसांझ के साथ चमकीला में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
परिणीति चोपड़ा ने दिया करारा जवाब
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पिछले काफी समय से अपनी फिल्में और प्रोजेक्ट से अलग प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में रही हैं. ये अफवाहें उड़ीं उनके ड्रेसिंग सेंस से. अभी हाल में परिणीति मुंबई एयरपोर्ट पर भरी गर्मी में एक पफर जैकेट पहने नजर आईं. इस लुक के बाद एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई कि कहीं परिणीति प्रेग्नेंट तो नहीं. अगर आप भी इसी तरह की अफवाहों से परेशान हैं तो बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है. ये कन्फर्मेशन खुद परिणीति चोपड़ा ने दी है. उन्होंने केवल सीधी कन्फर्मेशन नहीं दी बल्कि ऐसी अफवाहें उड़ाने वालों की करारा जवाब दिया. परिणीति ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर हर किसी का मुंह बंद कर दिया.

इंस्टा स्टोरी पर क्या लिखा ?

परिणीति ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, काफ्तान ड्रेस पहनो तो प्रेग्नेंट, ओवरसाइज शर्ट पहनो तो प्रेग्नेंट, कम्फर्टेबल इंडियन कुर्ता पहनो तो प्रेग्नेंट. इसके साथ परिणीति ने एक लाफ्टर इमोजी लगाया. परिणीति के इस जवाब से साफ है कि फिलहाल वो फैमिली प्लान नहीं कर रही हैं और उन्हें लेकर इस तरह के बेकार की अफवाहें बंद हो जानी चाहिए.

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

परिणीति चोपड़ा जल्द दिलजीत दोसांझ के साथ चमकीला में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली है. ये पहली बार है जब परिणीति दिलजीत के साथ नजर आने वाली हैं. इससे पहले परिणीति खिलाड़ी कुमार अक्षय के साथ मिशन रानीगंज में नजर आई थीं. ये फिल्म भी ठीक ठाक ही रही थी. फिलहाल परिणीति फैन्स की नजर चमकीला पर है.

Featured Video Of The Day
Amit Shah vs Akhilesh Yadav: जेल से सरकार न चलाने के बिल पर अमित शाह बनाम विपक्ष, किसने क्या कहा?