परिणीति चोपड़ा ने सगाई के बाद शेयर किया लेटेस्ट इमोशनल थैंक्यू नोट, राघव चड्ढा के लिए भी लिखा खास मैसेज

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग सगाई के बाद एक लेटेस्ट इमोशनल पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने बधाई देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करने के साथ मीडिया को धन्यवाद कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
परिणीति चोपड़ा ने शेयर किया इमोशनल थैंक्यू नोट, राघव चड्ढा के लिए भी लिखा खास मैसेज (@Instagram/parineetichopra)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग सगाई के बाद शेयर किया लेटेस्ट पोस्ट
  • परिणीति ने राघव चड्ढा के लिए भी लिखी ये खास बात
  • एक्ट्रेस ने बधाई देने वाले सभी लोगों के लिए आभार व्यक्त किया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

नई दिल्ली: Parineeti Chopra Thank You Note: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की शनिवार, 13 मई को दिल्ली में सगाई हो गई है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. वहीं सेलेब्स और फैंस कपल को दिल खोल कर बधाई दे रहे हैं. इसी के चलते आज बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने बधाई देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करने के साथ मीडिया को धन्यवाद कहा है.  

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने थैंक्यू पोस्ट में लिखा "राघव और मैं पिछले कुछ हफ्तों में मिले प्यार और पॉजिटिविटी से बेहद खुश हैं, खासकर हमारी सगाई पर. हम दोनों अलग-अलग दुनिया से आते हैं और यह जानकर खुशी होती है कि हमारी दुनिया भी हमारे रिश्ते के साथ अब एक हो चुकी है. हमने जितना सोचा था, उससे भी बड़ा परिवार हमें मिल गया है."

इस के साथ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने मीडिया को धन्यवाद करते हुए लिखा "हम आप सबका बहुत शुक्रिया अदा करते हैं. हम यह जानकर इस सफर पर निकले हैं कि आप सभी हमारे साथ खड़े हैं. इस मौके पर हमारे मीडिया के दोस्तों का स्पेशल थैंक्यू, दिन भर वहां रहने और हमारे लिए चीयर करने के लिए. लव, परिणीति और राघव." 

आपको बता दें, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने खुद अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है, जिस पर फैंस और सेल्ब्स ने अपना जमकर प्यार बरसाया है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Putin India Visit: PM Modi ने पुतिन को क्या Gifts दिए ?