अब पॉलिटिक्स में एंट्री लेंगी परिणीति चोपड़ा ! एक्ट्रेस ने खुलकर बताया क्या है उनकी प्लानिंग

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इस वक्त सबसे चर्चित सेलेब कपल्स में से एक हैं. कोई फेस्टिवल हो या बर्थडे का मौका इनकी सोशल मीडिया पोस्ट पर सबकी नजर रहती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में शादी की. तब से यह कपल सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करके अपनी शादीशुदा जिंदगी की झलक देता रहता है. हाल ही में परिणीति ने वडोदरा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में एक्टिंग से राजनीति में शामिल होने की उनकी प्लानिंग के बारे में पूछा गया.

शादी के बाद राजनीति में आने पर परिणीति चोपड़ा

एक सवाल के जवाब में परिणीति चोपड़ा ने कहा, "मैं आपको हमारी सक्सेसफुल शादी का राज बताती हूं. वह बॉलीवुड के बारे में कुछ नहीं जानते और मैं राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानती! इसलिए मुझे नहीं लगता कि आप मुझे राजनीति में आते हुए देखेंगे. हालांकि हम दोनों पब्लिक लाइफ में हैं लेकिन हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि हमें पूरे देश से इतना प्यार मिलेगा. मुझे लगता है कि अगर आप सही इंसान के साथ हैं तो शादीशुदा जिंदगी सबसे अच्छी होती है."

अपने लाइफ के बारे में आगे बोलते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “वर्क-लाइफ में सही बैलेंस बनाना बहुत जरूरी है. भारत में हम अक्सर लोगों को गर्व से बात करते हुए देखते हैं कि कैसे वे काम में बिजी होने की वजह से समय पर खाना नहीं खाते या सोते नहीं हैं. वे इसे सम्मान के बैज की तरह पहनते हैं लेकिन पर्सनली मुझे नहीं लगता कि यह जिंदगी जीने का सही तरीका है. मैं असल में कड़ी मेहनत करने में विश्वास करती हूं लेकिन मुझे अपने दोस्तों से मिलना और छुट्टियों पर जाना भी पसंद है. जब मैं 85 या 90 वर्ष की हो जाऊं और पीछे मुड़कर देखूं तो महसूस करूं कि मैंने अपनी जिंदगी वैसे जी जैसे उसे जीना चाहिए.”

Featured Video Of The Day
Nepal Protest BIG BREAKING: पूर्व PM Sher Bahadur Deuba पिटाई के बाद खून से लथपथ | Nepal News