परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. एक तरफ वो अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने में लगे हैं तो दूसरी तरफ खुद के लिए समय निकाल रहे हैं. दिल्ली में सगाई करने वाले इस कपल ने अभी तक अपनी शादी की तारीख की अनाउंसमेंट तो नहीं की है लेकिन खबर है कि इस साल के आखिर तक ये शादी कर लेंगे और शादी का वेन्यू फाइनल किया जा रहा है. खबर है कि शादी राजस्थान में हो सकती है. अब इससे पहले कि शादी हो दोनों मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करने का मौका नहीं छोड़ रहे. कुछ समय पहले दोनों को गोल्डन टेंपल में देखा गया था और अब ये उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में माथा टेकते दिखे.
इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें आप परिणीति और राघव को पूजा-अर्चना करते देख सकते हैं. मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जब दोनों बाहर निकले तो उनका पूरा लुक दिखा. परिणीति को देखकर तो पूरी पॉलिटिकल परिवार की बहू वाली फीलिंग आ रही थी. उन्होंने पेस्टल कलर की साड़ी पहनी हुई थी और राघव चड्ढा ने पीली धोती और लाल रंग का एक शॉल ओढ़ा हुआ था.
कब होगी शादी ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति और राघव इस साल के आखिर यानी दिसंबर में शादी करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि यह कपल राजस्थान में एक वेन्यू तलाश रहा था. लेकिन अब खबर है कि इस साल की ये ग्रैंड वेडिंग दिल्ली में ही होने वाली है. दोनों के परिवारों में तैयारियां जोरों पर हैं. सगाई के मौके पर भी पूरा परिवार साथ था. खासतौर से प्रियंका चोपड़ा अमेरिका से दिल्ली पहुंची थीं. उनका आना परिणीति के लिए तो गुड न्यूज रहा होगा...फैन्स को भी प्रियंका की ये बात बहुत पसंद आई थी.