Parineeti Raghav Engagaement: सख्त सिक्योरिटी के बीच होगी सगाई, प्लास्टिक बैग में रखे दिखे मेहमानों के मोबाइल फोन

परिणीति-राघव की सगाई के वेन्यू से एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मेहमानों के मोबाइल फोन को प्लास्टिक की थैलियों में रखा देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
परिणीति-राघव की सगाई में किए गए सख्त इंतजाम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप के युवा नेता राघव चड्ढा कई दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए थे. आखिरकार आज दोनों की सगाई होनी है. आज दोनों दिल्ली में दोस्तों और फैमिली के बीच सगाई करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में होगी. खबरों की मानें तो साल के अंत तक कापल शादी के बंधन में बंध सकता है. छोटी बहन की सगाई अटेंड करने के लिए देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा भी अमेरिका से इंडिया आ गई हैं. वहीं, गेस्ट लिस्ट में परिणीति की करीबी सानिया मिर्जा, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा जैसे सितारे शामिल हैं.

वहीं, सगाई के वेन्यू से एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मेहमानों के मोबाइल फोन को प्लास्टिक की थैलियों में रखा देखा जा सकता है. यानी वीडियो से साफ है कि कपल की सगाई में सख्त सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि सगाई में मोबाइल फोन अलाउड नहीं है. कड़ी सिक्योरिटी के बीच राघव और परिणीति की सगाई हो रही है. 

Advertisement

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'हम तो ऐसी शादी में जाए भी ना जिसमें मोबाइल अलाउ नहीं'. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'ये हमेशा का ही है. बाद में खुद ही पिक्स डाल देते हैं'. एक और ने लिखा है, 'अगर कोई ये बैग चुरा ले तब क्या होगा'. इस तरह के ढेरों रिएक्शन इस वीडियो पर आए हैं. 

Advertisement

ये भी देखें: राघव चड्ढा की सगाई से पहले जगमगा उठा परिणीति चोपड़ा का घर

 
 

Featured Video Of The Day
Top International News April 9: Trump Tariff | China | Israel Hamas War | Saudi Arabia Visa Ban