परिणीति चोपड़ा की मम्मी ने शेयर की प्रियंका चोपड़ा और मालती मैरी संग होली पार्टी की तस्वीरें, लिखी ये बात

प्रियंका चोपड़ा की भारत में होली पार्टी की तस्वीरें परिणीति चोपड़ा की मम्मी ने शेयर की हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी होली पार्टी की झलक फैंस को दिखाई थी, जिसमें मालती मैरी, निक जोनस, मधु चोपड़ा और मन्नारा चोपड़ा की झलक देखने को मिली थी. वहीं अब कुछ नई तस्वीरें इस पार्टी की सामने आई हैं, जिसे परिणीति चोपड़ा की मम्मी ने शेयर किया है. तस्वीरों में प्रियंका अपनी बेटी मालती और परिणीति चोपड़ा के पिता के साथ नजर आ रही हैं. इन फोटो के साथ उन्होंने एक खूबसूरत कैप्शन भी दिया है, जो चर्चा में हैं. 

प्रिंयका चोपड़ा की कजिन परिणीति चोपड़ा की मां रीना चोपड़ा ने होली पार्टी की कुछ इनसाइड तस्वीरें शेयर कीं, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, "हैप्पी होली!! परिवार का हमारी छोटी मालती से मिलना सोने पर सुहागा था."

तस्वीरों की बात करें तो पहली फोटो में प्रियंका की गोद में मालती नजर आ रही हैं, जिनसे परिणीति के पापा बात करते हुए दिख रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में रीना चोपड़ा हस्बैंड के साथ सेल्फी लेती दिख रही हैं. तीसरी फोटो में वह दोनों दामाद निक जोनस के साथ पोज देते दिख रहे हैं. चौथी फोटो में वूमन गैंग नजर आ रही है. पांचवी में मधु चोपड़ा के साथ रीना चोपड़ा पोज दे रही हैं. वहीं अन्य तस्वीरों में चोपड़ा फैमिली की होली पर मस्ती साथ देखने को मिल रही है. 

इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने मालती मैरी की भारत में पहली होली की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें से एक वीडियो में, प्रियंका और निक को होली के गानों पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. कई तस्वीरों में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा, भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, चचेरी बहन मन्नारा चोपड़ा भी नजर आ रही हैं. तस्वीरें प्रियंका चोपड़ा को समर्पित एक फैन पेज द्वारा साझा की गईं. तस्वीरों को शेयर करते हुए फैन पेज ने लिखा, "चोपड़ा परिवार की ओर से हैप्पी होली." 

बता दें, परिणीति चोपड़ा की शादी में प्रियंका शामिल नहीं हुई थीं,जिसके बाद अनबन की खबरें सामने आई थीं. हालांकि एक्ट्रेस को सगाई में जरुर देखा गया था. जबकि शादी में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा शामिल हुई थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pitru Paksha में कौए को क्यों खिलाया जाता है चावल, जानें पंडित जी से इसका महत्व | NDTV India