परिणीति चोपड़ा को इतने पसंद आ गए थे राघव चड्ढा कि गूगल कर पता किया शादीशुदा तो नहीं!

परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा के साथ बैठकर खोले शुरुआती दिनों के राज. जब राघव के बारे में कुछ नहीं जानती थीं एक्ट्रेस और गूगल से ली थी सारी इन्फॉर्मेशन.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
परिणीति चोपड़ा ने बताया राघव की किन बातों से हुई थीं इंप्रेस
नई दिल्ली:

सितंबर 2023 में बॉलीवुड की क्यूट जोड़ी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने शादी कर ली. यह जोड़ी अपने सिंपल लाइफ स्टाइल के लिए जानी जाती है और अक्सर अपने फैन्स को कपल गोल्स देती रहती है. हालांकि क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस ने शादी करने का फैसला करने से पहले अपने पति राघव को गूगल किया था? परिणीति और राघव हाल ही में रजत शर्मा के शो आप की अदालत में दिखाई दिए. एक्ट्रेस ने खुलकर बताया कि उन्होंने एक बार राघव का नाम सर्च किया था क्योंकि उन्हें उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. राघव से मिलने के बाद एक्ट्रेस अपने कमरे में वापस गई और उनकी उम्र, करियर और उनके सिंगल होने के बारे में गूगल किया. उन्होंने देखा कि सब कुछ उनके हिसाब से था और उन्होंने फैसला लिया कि, "अब व्याह तो मैं एदे नाल ही करूंगी."

परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की

परिणीति ने इंटरव्यू में उस समय को याद किया जब वह एक अवॉर्ड लेने लंदन गई थीं और राघव भी वहां मौजूद थे. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह उस समय राजनेता को नहीं जानती थीं. हालांकि उनके भाई उनके बहुत बड़े फैन थे. परिणीति के भाई शिवांग ने उन्हें राघव से मिलने के लिए कहा था और फिर उन्होंने ऑर्गेनाइजर्स से कहा कि वह उनसे मिलना चाहती हैं.

वह परिणीति के पीछे बैठे थे और वह उनसे मिलने गईं. उन्होंने उनसे कहा कि वह परिणीति हैं और उनके भाई उनके बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा था और वह एक्ट्रेस से मिलना चाहते थे. परिणीति ने मुंबई में मिलने के बारे में सोचा लेकिन राघव तुरंत मिलना चाहते थे. जब उन्होंने उनसे कहा कि अच्छा काम करने में देरी नहीं होनी चाहिए तो वह दंग रह गईं.

Advertisement

जब भीड़ में राघव चड्ढा ने उठा ली खाने की प्लेट

परिणीति और राघव 10-12 दूसरे लोगों के साथ टेबल पर बैठे और लंदन में अपने स्टे के दौरान अपने शौक और जॉब्स पर चर्चा कर रहे थे. परिणीति ने इंटरव्यू में बताया कि मीटिंग के दौरान राघव को कितनी भूख लगी थी और लंदन में 10-12 लोगों के बीच में उन्होंने खाने से भरी प्लेट पकड़ ली थी. परिणीति देखकर हैरान रह गई. उनके इस बेबाक अंदाज को देखकर और कहा, "ये तो सही बंदा है. मैं इस आदमी से शादी करने जा रही हूं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: क्या दिल्ली के नेता जनता की आवाज़ सुन रहे हैं? | Muqabla