परिणीति चोपड़ा की वो फिल्म, जिसका बजट था 70 करोड़ और बॉक्स ऑफिस पर किया था 311 करोड़ का कलेक्शन, पता है नाम

परिणीति चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म में गोलमाल अगेन का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि 70 करोड़ के बजट में 300 करोड़ पार की कमाई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की थी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
परिणीति चोपड़ा की गोलमाल अगेन ने मचा दिया था बॉक्स ऑफिस पर तहलका
नई दिल्ली:

परिणीति चोपड़ा आज यानी 24 सितंबर को राघव चड्ढा संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हालांकि उनकी फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं, जिनमें अक्षय कुमार के साथ मिशन रानीगंज का नाम शामिल है, जो हिट होगी या नहीं यह बाद की बात है. लेकिन बीते कुछ साल में परिणीति का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा है. उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती नजर आईं हैं, जिसमें द गर्ल ऑन द ट्रेन, जबरिया जोड़ी और मेरी प्यारी बिंदू जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. हालांकि परिणीति चोपड़ा की कुछ फिल्में ऐसी हैं, जो सुपरहिट रही हैं. उन्हीं में से एक ने 70 करोड़ के बजट में 311 करोड़ की कमाई की थी. 

परिणीति चोपड़ा की गोलमाल अगेन | Parineeti Chopra Golmaal Again

यह फिल्म गोलमाल अगेन थी, जो साल 2017 में आई थी. इस फिल्म में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, तब्बू, कुणाल खेमू और श्रेयस तलपड़े अहम किरदार में नजर आए थे.

परिणीति चोपड़ा की गोलमाल अगेन का बजट और कलेक्शन

इस फिल्म का बजट केवल 70 करोड़ था. वहीं वर्ल्डवाइ़ड फिल्म ने 311 करोड़ की कमाई जुटा ली थी. इसके गाने से लेकर ट्रेलर तक सभी चर्चा में रहे थे. 

Advertisement

परिणीति चोपड़ा की डेब्यू मूवी

परिणीति चोपड़ा की बात करें तो साल 2011 में रोमांटिक कॉमेडी लेडीज वर्सेज रिकी बहल के साथ परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद इश्कजादे, शुद्ध देसी रोमांस और हंसी तो फंसी भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.

Advertisement

परिणीति चोपड़ा की मूवीज

हालांकि साल 2021 से लेकर 2023 तक एक्ट्रेस ने साइना, कोड नेम तिरंगा, ऊंचाई और द गर्ल ऑन द ट्रेन में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धूम नहीं मचा पाई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parbhani में Dr. Ambedkar की प्रतिमा से उठा बवाल कैसे हिरासत में दलित युवक की मौत से और भड़का?