परिणीति चोपड़ा की 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' का टीजर हुआ रिलीज, खतरनाक अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस- देखें Video

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl On The Train)' का टीजर रिलीज हो गया है, जो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
परिणीति चोपड़ा की 'The Girl On The Train' का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की अपकमिंग फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl On The Train)' का टीजर रिलीज हो गया है. परिणीति चोपड़ा की फिल्म का यह टीजर फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.  परिणीति चोपड़ा की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. टीजर में परिणीति का अंदाज बेहद ही डरावना लग रहा है. एक्ट्रेस की दमदार एक्टिंग और की हर कोई तारीफ कर रहा है. 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के इस वीडियो को परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. 


परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की यह फिल्म 26 फरवीर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है. 'द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl On The Train Film)' मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है. यह 2015 में आई हॉलिवुड फिल्म का हिंदी रिमेक है. 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' पॉला हॉकिंस की नोवल का अडेप्टेशन है. फिल्म का निर्देशन रिभु दासगुप्ता ने किया है.

बता दें कि परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. परिणीति चोपड़ा जल्द ही संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में परिणीति के साथ रणबीर कपूर भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. परिणीति चोपड़ा इसके अलावा सायना नेहवाल की बायोपिक में भी नजर आने वाली हैं. 

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा