परिणीति चोपड़ा से फैन ने पूछा 'रणवीर सिंह पापा बन गया' तो एक्ट्रेस का यूं आया जवाब

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने फैन्स के साथ एक सेशन रखा था, जिसे व्हॉट्स अप नाम दिया गया था. एक फैन ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के पापा बनने की खबर ही दे डाली.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के फैन ने रणवीर सिंह को लेकर पूछा यह सवाल
नई दिल्ली:

फिल्मी दुनिया के सितारे अकसर फैन्स के साथ सवाल-जवाब का सेशन रखते हैं. सितारों से उनके फैन्स बहुत ही मजेदार सवाल पूछते हैं. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ भी हुआ. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने फैन्स के साथ एक सेशन रखा था, जिसे व्हॉट्स अप नाम दिया गया था. इसमें कई फैन्स ने परिणीति चोपड़ा के फीचर्स की तारीफ की तो कई फैन्स ऐसे थे जिन्होंने मजेदार बातें भी की. एक फैन ने तो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के पापा बनने की खबर ही दे डाली. 

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) से इस बातचीत के दौरान फैन्स उनके नाक की जमकर तारीफ कर रहे थे, और बता रहे थे कि उनका नाक बहुत ही सुंदर है. इस बीच एक फैन ने रणवीर सिंह को लेकर एक मजेदार जानकारी दी. एक फैन ने लिखा, 'राणवीर सिंह पापा बन गया.' इस पर परिणीति चोपड़ा ने रणवीर सिंह को टैग करते हुए उनसे इसे कन्फर्म करने के लिए कहा. इस तरह उनकी यह इंस्टाग्राम स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. 

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' से बॉलीवुड में कदम रखा था और उन्होंने डिम्पल चड्ढा का किरदार निभाया था. पिछले कुछ समय उनकी फिल्में 'द गर्ल ऑन द ट्रेन', 'संदीप और पिंकी फरार' और 'सायना' रिलीज हुई हैं. 32 वर्षीय परिणीति चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा की बहन हैं और हरियाणा के अंबाला से हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: हिंसा के बाद Malda के Refugee Camp में रह रहे लोग | Waqf Protest | Top News