एयरपोर्ट की बस में नजर आए राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा, शादी की तैयारियां जोरों पर !

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी को लेकर खबरें वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि सितंबर के आखिर में शादी हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा
नई दिल्ली:

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इसमें दोनों एक बस में नजर आ रहे हैं और वहां का स्टाफ साथ उनके साथ तस्वीरें खिंचवाता नजर आ रहा है. एक्सप्रेशन से साफ दिख रहा है कि वो लोग इस सेलेब कपल को अपने बीच पाकर काफी खुश दिख रहे थे. राघव और परिणीति ने भी साथ में बड़े ही प्यार से स्माइल देते हुए तस्वीरें खिंचवाईं. लुक की बात करें तो परिणीति काफी समय से वुड बी ब्राइड वाले लुक में ही नजर आ रही हैं. इस मौके पर भी उन्हें पीले रंग के एक सूट में देखा गया. वहीं राघव व्हाइट कुर्ता-ट्राउजर और ग्रे जैकेट पहने हुए थे.

कब हो रही है शादी ?

बताया जा रहा है कि राघव और परिणीति 23-24 सितंबर को उदयपुर में शादी करने वाले हैं. इनके वेडिंग रिसेप्शन का एक कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब ये पता नहीं है कि ये कार्ड असली है या नकली. इस कार्ड पर रिसेप्शन की डेट 30 सितंबर बताई जा रही है.

बता दें कि इससे पहले कहा जा रहा था कि उदयपुर में कोई वेन्यू फाइनल नहीं हो पाया इसलिए शादी दिल्ली में होगी...हालांकि अब एक बार फिर उदयपुर का नाम सुर्खियों में आ गया है. परिणीति की बहन प्रियंका की शादी भी राजस्थान में हुई थी ऐसे में परिणीति की चॉइस भी वही होना कोई हैरानी की बात नहीं है. शादी के जोड़े की बात करें तो वो तो मनीष मल्होत्रा के जिम्मे ही होगा. सगाई के आउटफिट भी उन्होंने ही बनाए थे. ऐसे में वो शादी में पीछे कैसे रह सकते हैं. अब इंतजार है तो बस शादी की तस्वीरों का.
 

Featured Video Of The Day
New Parliament Bill: 30 दिन की जेल, बिगड़ेगा सत्ता का खेल? | Parliament News | Sawaal India Ka