हेरा फेरी 3 छोड़ने पर परेश रावल करना चाहते थे सुनील शेट्टी से बात, अक्षय कुमार हो गए थे इमोशनल, बोले- परेश ऐसा क्यों कर रहा है...

एक्टर परेश रावल के अचानक हेरा फेरी 3 को छोड़ने पर डायरेक्टर प्रियदर्शन और सुनील शेट्टी ने अपना रिएक्शन दिया है और बताया कि अक्षय कुमार इमोशनल हो गए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हेरा फेरी 3 की कॉन्ट्रोवर्सी पर अब प्रियदर्शन और सुनील शेट्टी ने कही ये बात
नई दिल्ली:

हेरा फेरी 3 को लेकर चर्चा जोरों पर है. वहीं परेश रावल के अचानक फिल्म छोड़ने के बाद फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन और सुनील शेट्टी का रिएक्शन सामने आ रहा है. जबकि अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गॉड ने तो परेश रावल पर 25 करोड़ का मुकदमा किया है. हालांकि परेश रावल ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि डायरेक्टर प्रियदर्शन और अन्य कलाकारों को उन्होंने फिल्म छोड़ने के बारे में बताया था. लेकिन प्रियदर्शन ने इन दावों को खारिज किया और बताया कि परेश रावल के अचानक मूवी छोड़ने से अक्षय कुमार इमोशनल हो गए थे. 

परेश रावल के फैसले से अक्षय कुमार हुए थे इमोशनल 

प्रियदर्शन ने अक्षय के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई का समर्थन करते हुए मिड-डे से कहा, "हमारे सभी कॉन्ट्रेक्ट साइन हो चुके थे. दस दिन पहले, सुनील, अक्षय और परेश ने एक सीन और आईपीएल [इंडियन प्रीमियर लीग] का टीजर शूट किया था. हेरा फेरी 3 करने के लिए हमारी सर्वसम्मति से सहमति के बाद ही अक्षय ने फ्रैंचाइज के अधिकार खरीदे. अक्षय की आंखों में आंसू थे जब उन्होंने मुझसे पूछा, 'प्रियन, परेश हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहा है?' अक्षय को वित्तीय नुकसान नहीं उठाना चाहिए क्योंकि परेश ने अचानक से काम छोड़ दिया. मैं समझता हूं कि उसे जो भी कार्रवाई करनी होगी, वह करनी होगी." 

प्रियदर्शन ने परेश रावल के दावों को किया खारिज

कुछ दिन पहले, परेश रावल ने मिड-डे से कहा कि प्रियदर्शन ने उनके बाहर निकलने के फैसले के बाद "अपना मन बदलने" की कोशिश की. इस दावे का खंडन करते हुए, प्रियदर्शन ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. "मैंने उसे रोकने की कोशिश नहीं की क्योंकि उसने मुझे कभी नहीं बताया कि वह प्रोजेक्ट छोड़ रहा है. जब मैंने उसे कॉल करने की कोशिश की, तो उसने मैसेज करके कहा, 'कृपया मुझे कॉल न करें. यह मेरा फैसला है और इसका आपसे कोई लेना-देना नहीं है.' उन्होंने यह भी लिखा कि हमें फिर से साथ काम करना चाहिए. मेरे साथ अक्षय ने कभी किसी की भूमिका कम नहीं की. वह निर्देशक के नजरिए में बिल्कुल भी हस्तक्षेप नहीं करते." 

Advertisement

सुनील शेट्टी ने परेश रावल को लेकर कही ये बात

दूसरी तरफ सुनील शेट्टी ने ई24 को दिए इंटरव्यू में कहा, जितने शॉक्ड आप हैं, मैं हूं. मैं बात नहीं कर पाया. मेरी परेश जी से बात हुई एक सेकंड के लिए. लेकिन परेश जी ने कहा कि मिल के बात करेंगे तो मेरी बात ही नहीं हुई है. हमने ट्रेलर शूट किया हुआ है. तो पता नहीं क्या हुआ. वरना परेश जी ऐसे हैं नहीं. परेश जी और अक्षय ऐसे हैं जब हेरा फेरी की बात आती है. बहुत ही चार्ज्ड थे. कुछ फिल्मों को ले के मैं बहुत ही चार्ज्ड था. वेलकम, आवारा पागल दीवाना, हेरा फेरी. मैंने यही सोचा था कि और कुछ नहीं करूंगा. एक आद फिल्म ऐसी (केसरी वीर) आएगी तो करुंगा, वरना सीक्वल करुंगा, लेकिन यह दिल तोड़ने वाला है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan की हेकड़ी टूटी, 25 Crore लोगों पर महंगाई का कहर | X-RAY Report With Manogya Loiwal | NDTV