Hera Pheri 3 में नहीं होंगे बाबू राव, परेश रावल ने ट्वीट कर दिया फैन्स को झटका, लोग बोले- दोबारा सोच लो

जैसे ही परेश ने कनफर्म किया कि वह अब हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं हैं, फैन्स ने सोशल मीडिया पर बाबू राव को वापस लाने या फिल्म को बंद करने वाले कमेंट्स की बाढ़ ला दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
परेश रावल 'हेरा फेरी-3' से बाहर
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने हाल ही में मचअवेटेड फिल्म हेरा फेरी 3 से बाहर होने की अनाउंसमेंट कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. बॉलीवुड हंगामा को एक सोर्स ने बताया कि एक्टर ने मेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफ्रेंस के चलते फिल्म छोड़ने का फैसला किया. अब परेश ने आखिरकार इस बात पर अपना पक्ष रखा है. रविवार (18 मई) को परेश ने एक्स पर अपनी बात लिखी और कनफर्म किया की उन्होंने डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ क्रिएटिव डिफ्रेंस पर फिल्म नहीं छोड़ी है.

उन्होंने लिखा, "मैं यह रिकॉर्ड में रखना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से अलग होने का मेरा फैसला क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते नहीं था. मैं दोहराता हूं कि फिल्म मेकर के साथ कोई क्रिएटिव डिफ्रेंस नहीं हैं. मैं फिल्म डायरेक्टर  प्रियदर्शन के लिए अपार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं".

फैन्स परेश रावल की एग्जिट से हैरान हैं और वजह पूछ रहे हैं

परेश के ट्वीट ने सोच में डाल दिया कि उनके बाहर निकलने के पीछे असली कारण क्या हो सकता है. एक्स पर एक यूजर ने पूछा, "क्या आप फिर से बाबू भैया की इमेज में नहीं फंसना चाहते?" दूसरे फैन ने उनसे दोबारा सोचने की अपील की और लिखा, "तो क्या हुआ? क्या मेकर्स कम पैसे दे रहे हैं या आप एक ही किरदार निभाने से ऊब गए हैं? चलो बाबू भैया, तीन लीड किरदारों में से एक के बिना हेरा फेरी पूरी तरह से बेकार होगी. कृपया दोबारा विचार करें." 

एक ने कमेंट किया, "सर, अगर आप इसका हिस्सा नहीं होते तो हेरा फेरी सीरीज पूरी तरह से एक बड़ा '0' होती. अगर आने वाली किस्त में ओजी बाबू राव नहीं होंगे तो कुछ भी नहीं बचा है. राजू और श्याम, बाबू राव के इनपुट की वजह से ही जिंदा थे." 

जैसे ही परेश ने कनफर्म किया कि वह अब हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं हैं, फैन्स ने सोशल मीडिया पर बाबू राव को वापस लाने या फिल्म को बंद करने वाले कमेंट्स की बाढ़ ला दी. हेरा फेरी फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमेडी सीरीज में से एक है जो अपने किरदारों की वजह से पॉपुलर थी. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी हेरा फेरी (2000) में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल लीड रोल में थे. इसकी दूसरी किश्त साल 2006 में आई थी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cough Syrup Death Case: कफ सिरप ने मार डाला! सच्चाई जानिए!| Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon