Paresh Rawal Confirms Hera Pheri 3: बाबू भैया का पब्लिसिटी स्टंट! हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी को मिला परेश रावल का साथ

Hera Pheri 3: परेश रावल ने इंडियन एक्सप्रेस स्क्रीन को कंफर्म किया है कि वह हेरा फेरी 3 में बाबूराव के किरदार में वापसी करने वाले हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Paresh Rawal Confirms Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 में हुई परेश रावल की वापसी
नई दिल्ली:

Paresh Rawal Confirms His Return To Hera Pheri 3: दिग्गज एक्टर परेश रावल ने कंफर्म किया है कि वह हेरा फेरी 3 में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने जानकारी दी कि सभी मतभेद सुलझ गए हैं. हिमांशू मेहता के पॉडकास्ट में परेश रावल से जब हेरा फेरी 3 की कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, कोई विवाद नहीं है. मैं मानता हूं कि जब लोग किसी चीज को ज्यादा प्यार देते हैं तो आपको थोड़ा संभल कर रहना पड़ता है. यह हमारी ऑडियंस के प्रति जिम्मेदारी है. दर्शकों ने आपको बहुत सराहा है. आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते. मेहनत करके उनको (फिल्म) दो.” वहीं एक्टर ने यह भी कहा कि तो मेरा सोचना यह है कि सब साथ में आएं. मेहनत करें और कुछ नहीं. अब सबकुछ ठीक हो चुका है.'

जब होस्ट हिमांशु मेहता ने दोबारा कंफर्म करने के लिए पूछा कि हेरा फेरी 3 ओरिजनल कास्ट के साथ बन रही है तो परेश रावल ने कहा, पहले भी आने ही वाली थी लेकिन हमें खुद को और बेहतर बनाना था (हंसते हुए). आखिरकार, वे सभी क्रिएटिव हैं, चाहे वह प्रियदर्शन हों, अक्षय हों या सुनील. वे कई, कई, कई सालों से दोस्त हैं.” वहीं जब स्क्रीन ने परेश रावल से उनकी हेरा फेरी 3 में वापसी पर पूछा तो उन्होंने हां में जवाब दिया. 

बता दें, परेश रावल ने हाल ही में परेश रावल ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वह 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने पोस्ट में स्पष्ट करते हुए बताया कि 'हेरा फेरी 3' से उनके हटने का फैसला रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था. निर्देशक प्रियदर्शन के साथ भी उनका कोई मनमुटाव नहीं है. इसके बाद यह भी कहा गया कि अक्षय कुमार ने उन पर 25 करोड़ का नुकसान होने का मुकदमा भी किया. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि हेरा फेरी 3 के प्रोड्यूसर अक्षय कुमार भी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Case: लड़कियों को पीटता था...आरोपी Monojit Mishra की करीबी के NDTV पर EXCLUSIVE खुलासे