हेरा फेरी 3 के लिए कार्तिक आर्यन को कर लिया था मेकर्स ने साइन, परेश रावल बोले- इसको राजू समझ के...

परेश रावल ने कार्तिक आर्यन के हेरा फेरी 3 से हटाए जाने और अक्षय कुमार के रोल को रिप्लेस करने पर रिएक्शन दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
परेश रावल ने कंफर्म किया हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन का था रोल!
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में भूल भुलैया और हेरा फेरी जैसी फिल्मों का नाम आता है. लेकिन कार्तिक आर्यन के भूल भुलैया 2 और 3 में होने के बाद हेरा फेरी 3 से भी उनके रिप्लेस होने की खबरें जोरों पर हैं. लेकिन मेकर्स ने ऐलान किया कि परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ साथ अक्षय कुमार अभी भी हेरा फेरी 3 का हिस्सा हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसी बीच सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में बाबू भैया के रोल में फेमस एक्टर परेश रावल ने खुलासा किया कि कार्तिक आर्यन को इस फिल्म के लिए साइन किया गया था. 

कार्तिक आर्यन के अक्षय कुमार के राजू के रोल को निभाने को लेकर परेश रावल ने साफ करते हुए कहा, उस समय कहानी अलग थी. इसको राजू समझ के पकड़ के लेके आए थे. पर ये अलग ही किरदार था. मैं बस इतना ही जानता हूं क्योंकि मैने पूरी कहानी नहीं सुनी.' आगे एक्टर ने साफ किया कि कहानी बदल चुकी है, जिसके चलते कार्तिक इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है. 

परेश रावल ने हेरा फेरी के बाद ओवरकॉन्फिडेंट होने पर कहा,  मैं नहीं बल्कि बाकी सब भी ओवरकॉन्फिडेंट हो गए थे. लेकिन तब फिल्म ने अपनी मासूमियत खो दी. माफ किजिएगा लेकिन वो फिल्म नहीं बनी थी बराबर. मैं नीरज से कहूंगा तू भर रहा है इसमें वो जरुरी नहीं है यार. मैंने उससे कहा कि सादगी, जो पहले पार्ट में था. ज्यादा भरेगा तो मामला बिगड़ेगा ही. लोग तो हर बात पर हसेंगे. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो परेश रावल अक्षय कुमार और तब्बू की हॉरर कॉमेडी भूत बंगला में नजर आने वाले हैं, जो 2 अप्रैल 2026 में रिलीज होगी. जबकि वेलकम टू द जंगल में वह अक्षय कुमार, रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडेज के साथ नजर आएंगे. 

Featured Video Of The Day
BMC Elections 2025: बीएमसी की लड़ाई, बुर्का वाली पर आई? | Maharashtra News | Sawaal India Ka